US Open : स्वियातेक उलटफेर की शिकार, ओस्टापेंको ने दी मात
न्यूयॉर्क । यूएस ओपन में लातविया की जेलेना ओस्टापेंको ने चौथे दौर में 3-6, 6-3, 6-1 की जीत के साथ विश्व नंबर-1 इगा स्वियातेक को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। यूएस ओपन में एक बड़ा उलटफेर हुआ है। विश्व की नंबर.1 महिला खिलाड़ी इगा स्वियातेक को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही वो टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। पूर्व फ्रेंच ओपन विजेता जेलेना ओस्टापेंको ने उन्हें 6-3, 3-6, 1-6 से हराया। स्वियातेक की हार का मतलब है कि वर्ल्ड नंबर.2 आर्यना सबालेंका रैंकिंम में आगे निकल जाएंगी और यूएस ओपन के बाद नंबर 1 रैंकिंग पर अपना कब्जा जमाएंगी। स्वियातेक लगातार 75 हफ्तों तक शीर्ष पर रहीं, जो डब्ल्यूटीए टूर के इतिहास में पहली बार तीसरी सबसे लंबी स्ट्रीक है। अपने पहले यूएस ओपन क्वार्टरफाइनल में ओस्टापेंको का अगला मुकाबला नंबर 6 कोको गॉफ से होगा।