Valentine’s Day 2025: A whole week of love

Valentine’s Day 2025: A whole week of love

तुम्हारी मुस्कान मेरी दुनिया कर देती है रोशन
तुम्हारा प्यार मेरी जिंदगी को बना देता है खूबसूरत
वेलेंटाइन डे पर करता हूं वादा, रहूंगा तुम्हारे साथ सदा
Happy Valentine Day, Love

प्यार और रोमांस से भरपूर वेलेंटाइन वीक के हर दिन को कपल्स ने जोरशोर के साथ मनाया है। अब बारी है वेलेंटाइन डे की, जिसे इस वीक का सबसे खास दिन माना जाता है। 14 फरवरी का दिन दुनियाभर में प्यार के दिन के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट्स देते हैं और अलग-अलग प्लान्स बनाते हैं। लवर्स और प्रेमी जोड़ों को ही नहीं, बल्कि हर कोई फरवरी महीने का इंतजार करता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि फरवरी में केवल मौसम ही नहीं बदलता है बल्कि प्यार भी फिजाओं में घुलने लगता है। फरवरी का महीना शुरू होते ही प्रेमी जोड़ों से लेकर मैरिड कपल्स वेलेंटाइन का इंतजार करने लगते हैं। ऐसे तो वेलेंटाइन महीने के बीच में आता है, लेकिन इसका खुमार लोगों को हफ्ताभर पहले से ही चढ़ने लगता है।
वेलेंटाइन वीक के हर दिन है खास
रोज डे
7 फरवरी को रोज डे के साथ वेलेंटाइन वीक की ऑफिशियल शुरुआत होती है। इस दिन अपने प्यार का इजहार करने और अपने प्रेमी को स्पेशल फील कराने के लिए लोग गुलाब और फूलों का गुलदस्ता देते हैं। रोज डे पर गुलाब या फूलों के गुलदस्ते के साथ स्पेशल लव नोट या गिफ्ट भी दे सकते हैं। हालांकि, इसकी शुरुआत कैसे हुई है इसके पीछे कई कहानियां हैं। गुलाब को एक लंबे समय से प्यार की निशानी के रूप में देखा गया है।

प्रपोज डे
वेलेंटाइन वीक में रोज डे के बाद प्रपोज डे सेलिब्रेट या जाता है। जैसा कि इसके नाम से क्लियर है कि इस दिन लोग अपने प्यार का इजहार करते हैं। कई लोग तो इस दिन का खास इंतजार करते हैं और अपने क्रश या पसंद को फीलिंग्स शेयर करते हैं। अगर आप भी इस प्रपोज डे किसी खास से अपने दिल की फीलिंग्स शेयर करने जा रहे हैं तो फूलों के साथ गिफ्ट भी लेकर जा सकते हैं। यह दिन को खास बनाने में मदद कर सकता है।

चॉकलेट डे
वेलेंटाइन वीक मेंचॉकलेट डेइसलिए सेलिब्रेट किया जाता है, जिससे रिश्ते में हमेशा मिठास घुली रहे। इतना ही नहीं, अगर किसी के रिश्ते में थोड़ी खटास आ गई है, तो वह चॉकलेट देकर उन्हें भूलने की रिक्वेस्ट भी कर सकता है। वेलेंटाइन वीक में लोग अपने पार्टनर को चॉकलेट देकर अपने रिश्ते की मीठी शुरुआत भी करते हैं।
टेडी डे
वेलेंटाइन वीक के चौथे दिन इसे सेलिब्रेट किया जाता है। टेडी डे पर लोग अपने पार्टनर और क्रश को टेडी बियर या अन्य सॉफ्ट टॉय गिफ्ट करते हैं। यह दिन अपने पार्टनर के चेहरे पर खुशी लाने के लिए सेलिब्रेट किया जाता है।

प्रॉमिस डे
लव वीक के पांचवे दिनप्रॉमिस डेसेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर से जीवन भर साथ रहने का वादा करते हैं। साथ ही इसे अपना प्यार मजबूत बनाने, एक-दूसरे की केयर करने और हमेशा मौजूद के लिए भी सेलिब्रेट करते हैं।

हग डे
यह दिन 12 फरवरी को मनाया जाता है। वेलेंटाइन वीक में इस दिन को इसलिए शामिल किया गया है कि जिससे आप अपने प्यार का इजहार आसानी से कर पाएं। ऐसा माना जाता है कि हग करने यानी गले लगने से शरीर में एक हार्मोन रिलीज होता है जो स्ट्रेस और एंग्जायटी कम करने में मदद करता है।

किस डे
वेलेंटाइन वीक के 7वें दिन किस डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने पार्टनर के हाथों और माथे पर किस करके प्यार का इजहार करते हैं। किस को केयर, प्यार और इमोशनल कनेक्शन से जोड़कर देखा जा सकता है।

वेलेंटाइन डे
वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन प्यार का यह खास दिन सेलिब्रेट किया जाता है। 14 फरवरी को पूरी दुनिया में प्यार का दिन माना गया है। इस दिन लोग प्यार का इजहार करने के लिए गुलाब, चॉकलेट और अन्य तोहफे देते हैं। बता दें, वेलेंटाइन डे को संत वेलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने रोम में तीसरी शताब्दी में सैनिकों के प्रेम और विवाह को लेकर आवाज उठाई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

पुस्तक समीक्षा – संस्कृत पढ़ने और बोलने में उपयोगी पुस्तक संस्कृतसंभाषणमार्ग दर्शिका

पुस्तक समीक्षा – संस्कृत पढ़ने और बोलने में उपयोगी पुस्तक संस्कृतसंभाषणमार्ग दर्शिका समीक्षक – प्रवीण जोशी   UNN: कुछ लोगों का मानना है कि संस्कृत पंडितों और विद्वानों की भाषा है और क्लीष्ट होने की वजह से यह सामान्यजन की भाषा नहीं है। जबकि यह सच नहीं हैं। संस्कृत बड़ी सरल, सरस और मधुर भाषा है और […]