Veteran Bangladesh cricketer Mahmudullah retires

बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने संन्यास लिया

बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने संन्यास लिया

ढ़ाका । बांग्लादेश के अनुभवी क्रिकेटर महमूदुल्लाह ने एकदिवसीय क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी है। 39 साल के महमूदुल्लाह ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये अपने संन्यास की बात कही। इस ऑलराउंडर ने साल 2021 में ही टेस्ट और साल 2024 में टी20 से संन्यास लिया था। अब उन्होंने सभी प्रारुपों को अलविदा कह दिया है। इस क्रिकेटर ने अपने 18 साल के करियर के दौरान कई अहम पारियां खेलीं।
महमूदुल्लाह ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर लिखा, मैंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। मैं अपने सभी साथियों, कोचों और खासकर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है। मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटर के रूप में हमेशा मेरे साथ रहे हैं। वहीं अंत में मेरी पत्नी और बच्चों को धन्यवाद जिन्होंने हर कठिन समय में मेरा साथ दिया। मुझे पता है कि हर चीज का अंत बिल्कुल सही तरीके से नहीं होता लेकिन आप हां कहते हैं और आगे बढ़ते हैं। मेरी टीम और बांग्लादेश क्रिकेट को शुभकामनाएं।
अपने 17 साल के करियर में 239 वनडे, 50 टेस्ट और 141 टी20 मैच खेलने वाले महमूदुल्लाह ने कहा, ‘मेरे माता-पिता, मेरे ससुराल वालों खासकर मेरे ससुर और सबसे महत्वपूर्ण मेरे भाई इमदाद उल्लाह को बहुत-बहुत धन्यवाद जो बचपन से ही मेरे कोच और मेंटर के रूप में मेरे साथ रहे है!’ वह बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं जिन्होंने एकदिवसीय विश्व कप में तीन शतक बनाए हैं।
वहीं भारत के खिलाफ इस क्रिकेटर का रिकार्ड काफी अच्छा है। इस क्रिकेटर ने अपने टेस्ट करियर में भारतीय टीम के खिलाफ 5 मैचों की 10 पारियों में 347 रन बनाये। उनका सबसे अधिक स्कोर नाबाद 96 रन था। वह भारत के खिलाफ तीन अर्धशतक लगाने में सफल रहे थे। उन्होंने साल 2010 में मीरपुर के जिस मैदान पर आठवे नंबर पर उतरते हुए भी 96 रन बनाए थे हालांकि वह अपनी टीम केा हार से नहं बचा पाये थे। वनडे भारत के खिलाफ 18 मैचों में 36 की औसत से 476 रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने 3 अर्धशतक बनाए और उनका सर्वोच्च स्कोर 77 है। वह भारत के खिलाफ 4 बार नाबाद भी रहे हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय 15 टी20 मुकाबले में उनके नाम 20 की औसत से 248 रन हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 41 रहा है।
============

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

बीसीसीआई ने मिनी नीलामी के लिए 9 खिलाड़ियों के नाम जोड़े , कुल 359 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

बीसीसीआई ने मिनी नीलामी के लिए 9 खिलाड़ियों के नाम जोड़े , कुल 359 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली मुम्बई । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीसीI) ने 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने वाली मिनी नीलामी के लिए जारी 350 खिलाड़ियों की सूची में 9 खिलाड़ियों को और शामिल किया है। इस प्रकार खिलाड़ियों की […]

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट, रोहित शीर्ष पर बरकरार

आईसीसी एकदिवसीय रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट, रोहित शीर्ष पर बरकरार दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा एकदिवसीय बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष दो स्थान पर भारतीय खिलाड़ियों का कब्जा हो गया है। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा जहां नंबर एक स्थान पर बने हुए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर […]