मैच शुरू होने से पहले आखिर घुटने पर क्यों बैठे खिलाड़ी?

 

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच में विश्व कप 2021 का पहला मैच खेला जा रहा है। हर किसी के लिए भारत-पाकिस्तान का मैच हर किसी के लिए दिलचस्प होता है। हालांकि दुबई में खेले गये भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की शुरुआत में भारतीय खिलाड़ी एक घुटने के सहारे जमीन पर एक घुटने के सहहरे बैठे हुए दिखाई दिए! दरअसल ये एक मूवमेंट हैं जिसे भारतीय टीम ने भी सपोर्ट किया है। मैच की शुरुआत से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने घुटने पर आकर ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का सपोर्ट किया। ओपनिंग करने के लिए मैदान पर पहुंचे रोहित शर्मा और केएल राहुल ने क्रीज़ पर पहुंचकर एक घुटने पर बैठकर इस मूवमेंट का सपोर्ट किया! हालांकि पाकिस्तान की टीम घुटने पर तो नही बैठी लेकिन दिल पर हाथ रखकर इस मूवमेंट का समर्थन किया। यहां आपको बता दें कि पिछले साल अमेरिका से शुरू हुए ब्लैक लाइफ मैटर मूवमेंट का लगातार दुनिया ने समर्थन किया है। इस मूवमेंट के साथ अब सभी तरह के भेदभाव को दूर करने की कोशिश की जा रही है। टी-20 वर्ल्डकप में भी लगातार सभी टीमें ऐसा ही कर रही हैं और मैच की शुरुआत से पहले इस तरह घुटने पर बैठकर मूवमेंट का सपोर्ट कर रही हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh : कांग्रेस महिलाओं को आगे नहीं आने देना चाहती : भाजपा

  कांग्रेस महिलाओं को आगे नहीं आने देना चाहती : भाजपा अशोकनगर। मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का प्रचार धीरे-धीरे गति पकड़ने लगा है, सभाएं हो रही है, रैलियां निकाली जा रही है। भाजपा की ओर से कांग्रेस पर हमले बोले जा रहे है। गुना संसदीय क्षेत्र के अशोकनगर में आयोजित यादव समाज के सम्मेलन […]

rangpanchami ger booking-app indore 2024: कलेक्टर आशीष सिंह ने लॉच किया गेर-2024 app

  रंगपंचमी की गेर में छतों पर बैठकर ले सकेंगे आनंद : कलेक्टर आशीष सिंह ने लॉच किया गेर-2024 ऐप इंदौर में रंग पंचमी के अवसर पर रंगारंग गेर निकलेगी। इस पर रंगपंचमी 30 मार्च रहेगी। इस बार गेर के रंग-बिरंगी विरासत को संवारने की अनूठी पहल भी की जा रही है। गेर मार्ग के […]