Madhya Pradesh -Indore: महिलाएं हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है : त्रिवेदी
Madhya Pradesh -Indore : महिलाएं हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है : त्रिवेदी
महिला उद्यमियों को सशक्त बनाने के लिए बताए सफलता के मंत्र
इंदौर। आधुनिक युग में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है जिसमें महिला उद्यमियों की महत्वपूर्ण भूमिका देखने को मिल रही है। महिलाएं हर छोटे बड़े व्यापार में इस तरह से अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं, जिससे भारत की अर्थव्यवस्था दिनों दिन मजबूत होती जा रही है।
उक्त उद्गार एमएसएमई के सहायक निदेशक निलेश त्रिवेदी ने इंदौर की एक होटल में आयोजित कॉर्पोरेट प्रशिक्षण के दौरान व्यक्त किए। श्री त्रिवेदी ने कहा कि महिलाएं हमारी अर्थव्यवस्था की रीढ़ है। महिलाओं को व्यापार के क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए एमएसएमई मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहता है इसके लिए सब्सिडी के साथ में ऋण भी उपलब्ध करवा रहा है। महिला रोजगार के क्षेत्र में अभी भी दो प्रतिशत की भागीदारी है जबकि इसकी भागीदारी का मापदंड तीन प्रतिशत होना चाहिए, एक परसेंट और बढ़ाने के लिए महिलाओं को और सशक्त करने की आवश्यकता है। प्रोफेशनल की दुनिया में उत्कृष्ट प्राप्त करने के लिए महिलाओं को सशक्त बनाने पर चर्चा की गई। विकास और सफलता के नए अवसर की खोज की गई स्टार्टअप योजना और रणनीतियों पर उपयोगी चर्चा हुई इसके सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। इवेंट कोऑर्डिनेटर और लक्ष्यराज मिलेट्स की डायरेक्टर प्रीति चौहान पंजाबी ने बताया कि सेल को बढ़ाने के साथ-साथ सफलता की ओर किस तरह बढ़ाना चाहिए इस पर चर्चा की गई। बहुत ही प्रेरक कार्यक्रम में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई जो महिला उद्योग में उपयोग के लिए बहुत ही उपयोगी होगी।
शिल्पी उपाध्याय ने भी महिला उद्यमियों के लिए सत्र लिया और सुझाव दिया कि वे आगे कैसे बढ़ें। नागपुर की डॉक्टर अरुणिमा पांसे ने सेल्स एजुकेशन और सेल्स ट्रेनिंग पर मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में पत्रकार लोकेंद्रसिंह थनवार , सरिता शर्मा सुनीता पाटीदार, श्वेता बजाज उपस्थित थे।