देश में हर एक मिनट में हो रहे हैं सायबर अपराध : डॉ. टंडन

देश में हर एक मिनट में हो रहे हैं सायबर अपराध : डॉ. टंडन
झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान में डिजिटल अरेस्ट से बचाव के लिए सेमीनार

इंदौर । आज देश में सायबर अपराधों की संख्या इतनी बढ़ गई है कि अब हर एक मिनट में किसी न किसी रूप में बुजुर्ग, युवा और मासूम इस जाल में फंसते जा रहे हैं। सायबर अपराधियों के जाल में फंसने का एकमात्र कारण है जानकारियों का अभाव होना। हमें बहुत ज्यादा सतर्क और सजग रहने की जरूरत है, क्योंकि सायबर अपराधी हमारी एक छोटी सी लापरवाही के कारण हमारी जिंदगीभर की मेहनत की कमाई को चंद मिनटों में हड़पकर अपने खातों में ट्रांसफर करवा रहे हैं। इनसे बचने का यही उपाय है कि हम किसी भी अनजान लिंक, वाट्सअप कॉल, ईमेल आदि को ओपन न करें और अपना ओटीवी और पासवर्ड किसी से भी शेयर न करें।
ये विचार हैं देश के जाने-माने सिक्योरिटी एक्सपर्ट, शासकीय, कापोर्रेट, कानूनी, शैक्षणिक एवं यूनीसेफ जैसे अंतर्राष्ट्रीय संस्थानों से संबद्ध सायबर एक्सपर्ट डॉ. रक्षित टंडन का, जो उन्होंने झंडा ऊंचा रहे हमारा अभियान के तहत संस्था सेवा सुरभि, इंदौर पुलिस एवं इंदौर प्रेस क्लब के तत्वावधान में वरिष्ठ नागरिकों की डिजिटल अरेस्ट से सुरक्षा जैसे विषय पर आयोजित सेमिनार में व्यक्त किए। इंदौर प्रेस क्लब के राजेन्द्र माथुर सभागृह में आयोजित इस सेमीनार में इंदौर पुलिस के सायबर सेल के एसपी जितेन्द्रसिंह एवं आईटी विशेषज्ञ राजकुमार जैन ने भी अपने विचार रखे। देश और शहर में बढ़ रहे सायबर अपराधों से आम लोगों, विशेषकर बुजुर्गों को सतर्क करने की दृष्टि से यह आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य नागरिक एवं वरिष्ठजन शामिल हुए। प्रारंभ में संस्था सेवा सुरभि की ओर से संयोजक ओमप्रकाश नरेड़ा, अतुल शेठ, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी तथा वक्ताओं ने डॉ. टंडन के साथ दीप प्रज्ज्वलन कर इस सेमीनार का शुभारंभ किया। सूत्रधार थे संजय पटेल। स्वागत जयंत भिसे, अरविंद तिवारी एवं प्रदीप जोशी ने किया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह राजीव झालानी, हरि अग्रवाल आदि ने दिए।
प्रथम वक्ता के रूप में राजकुमार जैन ने कहा कि सायबर अपराधी बुजुर्ग, धनवान और लालची लोगों को लक्ष्य बनाकर अपने जाल में फंसाते हैं। आम आदमी को सायबर सुरक्षा के सूत्रों की जानकारी नहीं होती और न ही स्कूलों में इसे सिखाने का कोई पाठ्यक्रम है। इंदौर सायबर सेल के एसपी जितेन्द्रसिंह ने कहा कि आज देश की आधी आबादी सोशल मीडिया पर है, इसीलिए इस तरह के अपराध बढ़ते जा रहे हैं। इनसे बचने के लिए कामनसेंस का उपयोग करना होगा, क्योंकि सायबर अपराधी हमारे लालच, भय और अज्ञानता से खेलते हैं। जितनी अधिक तकनीकें आएंगी, उतनी अधिक चुनौतियां भी सामने आएंगी, इसलिए किसी भी अज्ञात व्यक्ति के कॉल को नहीं उठाएं, अपने गैजेट्स को सुरक्षित रखें, एनटी वायरस डाउनलोड करके रखें, बच्चों की फोन पर चलने वाली गतिविधियों पर नजर रखें और देखें कि कहीं वे सायबर और इंटरनेट की दुनिया में उलझ तो नहीं रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Apollo Hospital Indore: Life-Changing Heart Procedure Restores Health of Elderly Patient in Indor

Life-Changing Heart Procedure Restores Health of Elderly Patient in Indore 93-Year-Old in Indore Finds New Hope After Life-Saving Heart Procedure Indore : In a remarkable breakthrough in structural heart disease treatment, a 93-year-old patient from Raipur has undergone the life-changing, non-surgical procedure of Transcatheter Aortic Valve Replacement (TAVR) at Apollo Hospital Indore. This pioneering treatment […]

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत

नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ उर्स की शुरूआत इंदौर । नशा मुक्त भारत अभियान की आवाज को मुस्लिम समाज का भी समर्थन मिल रहा है। शहर के खजराना स्थित हजरत नाहरशाह वली का 76वां सालाना उर्स की शुरूआत नशे के खिलाफ जंग के एलान के साथ की गई। पांच दिन चलने वाले […]