UP: योगी सरकार का बड़ा एक्शन, हलाल सर्टिफिकेशन वाले उत्पादों की बिक्री पर रोक

 

UNN# यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट के उत्पादन, वितरण पर रोक लगा दी है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि खाद्य उत्पादों के साथ-साथ डेयरी, चीनी, बेकरी जैसे उत्पादों पर हलाल सर्टिफिकेशन का उल्लेख किया जा रहा है जिस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाती है. उत्तर प्रदेश में हलाल सर्टिफिकेशन के लेकर मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को हलाल प्रमाणपत्र वाले उत्पादों, औषधियों, चिकित्सा और प्रशाधन से जुड़ी सामग्रियों की राज्य में बिक्री पर रोक लगा दी है. सरकार के आदेश के मुताबिक, हलाल सर्टिफिकेशन वाले प्रोडक्ट के निर्माण, स्टोरेज, वितरण और खरीद-फरोख्त की स्थिति में नियमानुसार कार्रवाई की बात कही गई है.दरअसल, यह मामला उस समय सामने आया जब लखनऊ के मोती झील के रहने वाले शैलेंद्र कुमार ने हजरतगंज थाने में एक तहरीर दी थी. इसमें उनकी ओर से कहा गया था कुछ कंपनियों द्वारा जैसे हलाल इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई, जमीयत उलेमा हिन्द हलाल ट्रस्ट दिल्ली, हलाल काउंसिल ऑफ इण्डिया मुंबई, जमीयत उलेमा महाराष्ट्र मुम्बई, आदि ने एक मजहब विषेश के ग्राहकों को मजहब के नाम से कुछ उत्पादों पर हलाल प्रमाणपत्र प्रदान कर उनकी ब्रिकी बढ़ाने की कोशिश की है. इनकी ओर से आर्थिक लाभ लेकर छल करते हुए अलग-अलग सामानों के उत्पादन के लिए हलाल प्रमाण पत्र जारी किए जा रहे हैं.शैलेंद्र ने अपनी शिकायत में दावा किया था कि पूरे प्रदेश भर में हलाल सर्टिफाइड सामान बाजार में देखे जा सकते हैं, जो की जन आस्था के साथ सरासर खिलवाड़ है. कंपनियों की ओर से निर्धारित मानकों का पालन भी नहीं किया जा रहा है. इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है और आगे की जांच में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित

पीएम नरेंद्र मोदी मॉरीशस के सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित, कहा-यह भारत और मॉरीशस के ऐतिहासिक रिश्तों का सम्मान नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मॉरीशस यात्रा पर गए हुए हैं। मॉरीशस पहुंचने पर जहां एक ओर पीएम का बहुत ही जबर्दस्त स्वागत किया गया वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम ने मोदी को उनके […]

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार

रेलवे संशोधन बिल पास, अब जीएम को मिला एक हजार करोड़ के प्रोजेक्‍ट स्‍वीकृत करने का अधिकार नई दिल्‍ली । रेलवे संशोधन अधिनियम 2025 बिल पास हो गया है। यह बिल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने में मददगार होगा। वहीं, हादसों को रोकने के लिए कचव 4.0 तकनीक के इस्‍तेमाल का काम तेजी से किया जा […]