Covid 19 : रेलवे ने दिल्ली, महाराष्ट्र, भोपाल , यूपी में तैनात किये कोविड केयर कोच

 

मध्य प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के नए मामलों के मद्देनजर अस्पतालों में बिस्तरों की कमी को दूर करने के उद्देश्य से पश्चिम मध्य रेलवे ने भोपाल रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के 20 कोचों में 320 बिस्तरों वाला कोविड देखभाल केंद्र रविवार से शुरू कर दिया। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भोपाल रेलवे स्टेशन के छह नंबर प्लेटफॉर्म पर बनाए गए इस कोविड देखभाल केंद्र का निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं को बताया कि ट्रेन के इन कोचों में आवश्यक दवाइयां एवं कर्मी हैं तथा इनमें आपात स्थिति में उपयोग करने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर भी हैं।

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने कोविड केयर आइसोलेशन कोच की अपनी पहल को फिर से जुटा रहा है, जो कि कोविड -19 की शुरूआती लहर के दौरान तैयार किया गया था। तैयारियों के एक उपाय के रूप में, कोविड केयर कोचों को हल्के लक्षणों वाले कोविड मरीजों के आइसोलेट के लिए अतिरिक्त हेल्थ केयर सुविधाओं के रूप में सेवा करने के लिए तैयार किया गया है। गर्मी को देखते हुए इन कोचों में कूलर, जूट मैट जैसी सुविधाएं भी शामिल किया गया है। दिल्ली में 50 कोच (800 बेड्स के साथ) शकूरबस्ती स्टेशन पर तैनात किए गए हैं (चार मरीज वर्तमान में भर्ती हैं), जबकि 25 कोच (400 बेड्स के साथ) आनंद विहार टर्मिनल पर उपलब्ध कराए गए हैं। महाराष्ट्र के नंदुरबार में 21 कोच (378 बेड वाले) तैनात हैं और वर्तमान में इस सुविधा में 55 मरीज भर्ती हैं। भोपाल स्टेशन में 20 कोच और जबलपुर में भी 20 तैनात किए गए हैं, जबकि पंजाब में तैनाती के लिए 50 कोच किये गए हैं। राज्य सरकारों को तौर-तरीकों और मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) के बारे में सलाह दी गई है। 64,000 बेड्स वाले लगभग 4,000 कोविड केयर कोच देश के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर तैनात किए गए हैं, जिनमें से कुछ पहले से ही कोविड की पहली लहर में मरीजों की आइसोलेशन की पूर्ति कर चुके हैं। राज्य सरकारों की मांग पर ये आइसोलेशन केंद्र हल्के और मध्यम लक्षणों वाले रोगियों की जरूरतों को पूरा करेंगे, जैसा कि राज्य स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा इन सुविधाओं को निर्देशित किया गया है।
एक बयान में कहा गया है, “रेलवे इन रोगियों को खानपान व्यवस्था प्रदान करने और इन कोचों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए सभी प्रयास करता है। राज्य सरकारों की आइसोलेशन डिब्बों की उपयोगिता समय-समय पर अपडेट के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

MP: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का किया शुभारंभ भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनकल्याण पर्व और जनकल्याण अभियान के अंतर्गत कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेन्टर के परिसर में एक वर्ष की उपलब्धियों एवं विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में राज्य […]

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने

गुकेश वर्ल्ड चेस चैंपियन बने विश्वनाथन आनंद के बाद दूसरे भारतीय चैंपियन सिंगापुर । भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। ऐसा करने वाले वह दुनिया के सबसे युवा प्लेयर बन गए हैं। उनकी उम्र महज 18 साल है। उन्होंने चीन के डिफेंडिंग चैंपियन डिंग लिरेन ने को 14वें […]