Madhya Pradesh -Indore : अता-ए-ख्वाजा साहब के 56वाँ उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया गया
अता-ए-ख्वाजा साहब के 56वाँ उर्स हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया गया
इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग शामिल हुए और दरगाह शरीफ अता-ए-ख्वाजा मै फूल और चादर पेश की। उर्स के खास मौके पर सज्जादानशीन वासिफ करीम चिश्ती साहब ने देश और दुनिया मे अमनो अमान खुशहाली और भारत देश की तरक्की दुआ की गयी। यह आस्ताना आस्था एवं सौहार्द का प्रतीक है। लोगों ने आपसी भाईचारा एवं मुल्क में अमन-चैन कायम रहने की दुआएं मांगी गई।
इंदौर। हुज़ूर अता-ए-ख्वाजा शाह हाफिज़ अब्दुल करीम चिश्ती साहब का 56 वा उर्स महूनाका कब्रिस्तान स्थित दरगाह शरीफ पर खादिम ए खास हज़रत औसाफ़ मोहम्मद चिश्ती (बाबा साहब) और सज्जादानशीन हज़रत वासिफ करीम चिश्ती साहब की सरपरस्ती मे झंडा पेश कर और चादर शरीफ पेश कर की गयी तथा पुरे शहर और देश दुनिया मे अमनो अमान और खुशहाली और सभी तरह की बिमारी से हीफाज़त सलामती की दुआ की गयी। सालाना उर्स मुबारक का प्रोग्राम हिंदु मुस्लिम एकता के संदेश के साथ संपन्न हुआ। हजरत बाबा साहब और सज्जादानशीन हज़रत वासिफ चिश्ती साहब द्वारा बरकती सिक्के बाटे गए। इस कार्यक्रम में सभी धर्म के लोग शामिल हुए और दरगाह शरीफ अता-ए-ख्वाजा मै फूल और चादर पेश की। उर्स के खास मौके पर सज्जादानशीन वासिफ करीम चिश्ती साहब ने देश और दुनिया मे अमनो अमान खुशहाली और भारत देश की तरक्की दुआ की गयी। यह आस्ताना आस्था एवं सौहार्द का प्रतीक है। लोगों ने आपसी भाईचारा एवं मुल्क में अमन-चैन कायम रहने की दुआएं मांगी गई।