गौतम अडानी के मामले : बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप लगा रहे – भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद
नई दिल्ली : गौतम अडानी के मामले को लेकर हंगामा संसद से लेकर सदन के बाहर भी देखने को मिला। आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी रहा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में मोदी सरकार को निशाने पर लिया तो बीजेपी ने भी तगड़ा पलटवार किया। राहुल गांधी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ निराधार, बेशर्म और लापरवाह आरोप लगाने की बात कहते हुए भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस खुद “बड़े घोटालों” में शामिल थी, जिसने देश की छवि को “खराब” किया। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव में भाग लेते हुए, गांधी ने 2014 में मोदी सरकार के सत्ता में आने के लिए व्यवसायी गौतम अडानी के व्यावसायिक भाग्य और व्यक्तिगत संपत्ति में भारी वृद्धि को बीजेपी सरकार से जोड़ते हुए तीखा हमला किया।