पाक आर्मी का डर्टी गेम! सेना के बंकरों में आतंकियों को दे रहा ट्रेनिंग
नई दिल्ली: पाकिस्तान सेना ने LOC यानी लाइन ऑफ कंट्रोल के पास अपने सुरक्षा बंकरों में आतंकवादियों को छिपा रखा है. इसके लिए पीओके में पाक सेना आतंकवादियों को शारीरिक फिटनेस, फायरिंग प्रैक्टिस, मैप जीपीएस नेविगेशन, हथियार व विस्फोटक संचालन और आईईडी निर्माण का प्रशिक्षण दे रही है. इसके अलावा भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ नियंत्रण रेखा पर जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर के आतंकी BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) की कार्रवाई की भी योजना बना रहे हैं. जम्मू और कश्मीर में एक साथ आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की इस साजिश का पर्दाफाश हु़आ है.
खुफिया एजेंसियों का कहना है कि भारत-पाकिस्तान सीमा के पास लॉन्च पैड पर बड़ी संख्या में आतंकियों का जमावड़ा है. पाकिस्तानी सेना की मदद से आतंकियों को भारतीय सीमा में घुसपैठ कराने की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है. खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक लाइन ऑफ कंट्रोल से सटे लांच पैड पर भारी संख्या में आतंकी जमा हैं. उनकी लोकेशन के इनपुट पाकिस्तान की सेना के बंकरों के पास मिले हैं. यहां इन्हें चोरी छुपे हमले की अहम ट्रेनिंग दी जा रही है.