धर्म है तो कर्म है,कर्म है तो धर्म – भाजपा के स्टार प्रचारक योगी

 

डूंगरपुर । भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर को डूंगरपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सभा को संबोधित किया। डूंगरपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी बंशीलाल कटारा के समर्थन में आयोजित इस सभा में बड़ी संख्या में लोग योगी आदित्यनाथ को देखने और सुनने पहुंचे।
सभा में उपस्थित भीड़ को संबोधित करते हुए योगी ने कहा कि जब हम राजस्थान की बात करते है तो यह प्रदेश शौर्य का प्रतीक और पराक्रम का संगम है। उन्होंने कहा कि धर्म है तो कर्म है,कर्म है तो धर्म है। राजस्थान देश और दुनिया में इसका प्रतीक है। राजस्थान में पिछले पांच वर्ष से कराह रहा हैं। इसके पूर्व राजस्थान में डबल इंजन की सरकार में विकास की बुलंदी को छू रहा रहा था। देश की आजादी के बाद देश के लोकतंत्र को कुचलने का प्रयास हुआ था तब पूर्व मुख्यमंत्री भेरोसिंह के नेतृत्व में प्रदेश ने विकास की राह पकड़ी थी। और जिस राजाथान ने वसुंधरा राजे के कार्यकाल में बुनियादी सुविधाओं के लिए जो कदम बढ़ाए थे वो राजस्थान पिछले पांच में भ्रष्टाचार में आगे आ गया है। डीजल पेट्रोल को बढ़ती कीमत और बढ़ती महंगाई की मार के साथ पेपर लीक सबसे ज्यादा राजस्थान में हुए है। 142 करोड़ भारत की जनता के स्वाभिमान भारतीय प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए विदेश भर में भीड़ और सरकार तत्पर रहती है। इससे पहले देश की सीमाएं सुरक्षित नहीं थी लेकिन मोदी के नेतृत्व में ये भारत नया भारत है, और मोदी समाधान का नाम है। कांग्रेस की सरकार ने देश को अलगाववाद दिया तो मोदी ने कनेक्टिविटी दी,पूरे देश में इंफ्रा का नया मॉडल दिया। मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के लिए 9 वर्षो में वो करके दिखाया है जो पिछले 55 वर्षो में देश में नही हुआ। 9 करोड़ 60 लाख घरों में उज्जवला योजना का सिलेंडर पहुंचा है। कोरोना के लिए देश में ही बनी दो वैक्सीन के कारण हम हजारों की भीड़ में भी यहां इकट्ठा है वही विदेशों में अभी भी कोरोना के भय में लोग जी रहे हैं। हम माफिया का खात्मा करने के लिए उत्तर प्रदेश में बुलडोजर की सरकार ले कर आए है। राजस्थान में जब हम आपस में मिलते है तो जोहार और राम राम सा का संबोधन होता है और कांग्रेस कहती है कि राम और कृष्ण तो है ही नही। ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकने की जरूरत है।
योगी ने सभा में उपस्थित भीड़ को 22 जनवरी के बाद भाजपा प्रत्याशी के नेतृत्व में अयोध्या के राम मंदिर आने का न्यौता डूंगरपुर के लोगो को दिया और कहा कि पांच सौ वर्षो बाद ऐसा होगा जब अयोध्या में भगवान राम विराजमान होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हे बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज (Amazon founder Jeff Bezos)-View Pics

60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हे बनेंगे अमेजॉन के मालिक जेफ बेसोज (Amazon founder Jeff Bezos), शादी पर खर्च करेंगे ₹50,97,15,00,000 UNN: दुनिया केसबसे अमीर व्यक्तियों में से एक और अमेजन के संस्थापक, जेफ बेजोस (Jeff Bezos), अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez) के साथ जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले […]

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल

राजस्थान: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफ़िले की गाड़ी पलटी, सात पुलिसकर्मी घायल UNN: पाली जिले के बाली में रविवार को एक हादसा हुआ, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की बोलेरो गाड़ी पलट गई। हादसा बाइक सवार को बचाने के प्रयास में हुआ। इस हादसे में 7 पुलिसकर्मी घायल हो […]