Watch Video: फिल्म ‘क्रैक’ का पहला गाना ‘दिल झूम’ रिलीज
Watch Video: फिल्म ‘क्रैक’ का पहला गाना ‘दिल झूम’ रिलीज
Mumbai: विद्युत जामवाल और नोरा फतेही की अपकमिंग फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ का पहला गाना ‘दिल झूम’ रिलीज कर दिया गया। गाने में विद्युत और नोरा की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली है। बता दें विद्युत जामवाल फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ में नोरा फतेही के साथ पहली बार नजर आएंगे। फिल्म का पहला गाना रिलीज होने के बाद से उनके फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें ‘क्रैक’ एक स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म होगी। ‘दिल झूम’ गाने में विद्युत जामवाल और नोरा के बीच रोमांटिक केमिस्ट्री दिखाई गई है। बता दें दोनों पहली बार एक साथ काम कर रहे हैं। उनके फैंस को ये जोड़ी खूब पसंद आ रही है। गाने की शुरुआत कुछ ऐसे होती है कि विद्युत कार के सामने खड़े रहते हैं, सामने से नोरा हाथ में कॉफी लेकर आती दिखाई देती हैं। पूरे गाने में दोनों अपने स्पेशल मोमेंट्स को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। बता दें ‘दिल झूम’ सॉन्ग पाकिस्तानी एक्टर-सिंगर अली जफर के हिट ट्रैक ‘झूम’ का बॉलीवुड रीमिक्स है। दिल झूम गाने को श्रेया घोषाल और विशाल मिश्रा ने गाया है।