Mumbai : हिंसा के 48 घंटे के अंदर चला बुलडोजर, मीरा रोड में हुआ था बवाल
मुंबई के मीरा रोड पर उपद्रवियों ने भगवा झंडा लगे वाहनों को तोड़ा
जय श्रीराम का नारा लगाने वालों से की थी मारपीट
https://twitter.com/i/status/1749766037950898248
Mumbai : महाराष्ट्र के भयंदर और नया नगर में दो समुदायों के बीच हुई हिंसक झड़प के सरकार और प्रशासन दोनों एक्शन में नजर आ रहे है. प्रशासन नेबुलडोजर एक्शन शुरू कर दिया है. नया नगर इलाके मुस्लिम बाहुल्य इलाका माना जाता है. यहां पर सड़को पर कई अवैध निर्माण और दुकानें बनाकर कब्जा किया गया है. मीरा रोड में हुई हिंसा के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि वह अवैध रूप से बने स्ट्रक्चर पर एक्शन लेंगे.इसी के बाद इलाके में सड़क के किनारे बने अवैध स्ट्रक्चर पर बुलडोजर चला दिया गया है. सभी अवैध निर्माण को बुल्डोजर के जरिए गिराया जा रहा है. जो अवैध दुकाने फुटपाथ पर बनी थी उन्हें भी ध्वस्त किया जा रहा है. हालांकि, इस हिंसा में जो आरोपी हैं उनके घर पर या उनकी दुकानों पर विशेष तौर पर यह एक्शन नहीं लिया गया है. प्रशासन का कहना है कि जितने भी अवैध निर्माण हैं उनको ध्वस्त किया जा रहा है. बता दें कि घटना के 48 घंटों के अंदर ही यह बुलडोजर एक्शन लिया गया है.
24 घंटे में हुई थी दो हिंसक घटनाएं
इस घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भी काफी आक्रोश है. इसके अलावा पनवेल में दो गुटों के बीच सांप्रदायिक घटना हुई थी जिसमें बाइक सवार कुछ भक्त शोभायात्रा निकाल रहे थे. यात्रा जब मुस्लिम बस्ती से गुजर रही थी, तभी कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया और श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की. वहीं, बुलडोजर एक्शन के दौरान भी पुलिस बल की भारी फोर्स तैनात की गई है. सभी अवैध कब्जों को हटा दिया गया है. उप-मुख्यमंत्री ने घटना के बाद ही कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए थे.
डिप्टी सीएम ने क्या कहा था?
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा था, “अब तक 13 को गिरफ्तार किया गया है और इसमें शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए सीसीटीवी फुटेज का विस्तृत विश्लेषण किया जा रहा है. जो कोई भी कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा और महाराष्ट्र में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.