Chitra Singh wife MP Manvendra Singh dies in a road accident

राजस्थान : पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का सड़क दुर्घटना में निधन

 

अलवर। अलवर। हरियाणा बॉर्डर के पास कार हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का निधन हाे गया। इस दुर्घटना में मानवेंद्र सिंह, उनका बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर घायल हो गए हैं। हादसा मंगलवार शाम अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी में हुआ। घायलों का अलवर के हॉस्पिटल में इलाज जारी है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। एक्सीडेंट का कारणों का पता नहीं चला है।
अलवर एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे और दिल्ली से जयपुर आ रहे थे। कंट्रोल रूम पर फोन से हादसे की सूचना मिली थी कि रसगन से खुसपुरी के बीच कार का एक्सीडेंट हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार स्पीड में थी जो सड़क के नीचे उतर गई और इसके बाद डिवाइडर पार करते हुए दीवार से टकरा गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बड़ौदामेव के सरकारी हॉस्पिटल ले गए। हादसे में ड्राइवर का पैर भी फ्रैक्चर हो गया, उन्हें अलवर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। एएसपी ने बताया कि बाकी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।
बेटे का हाथ-नाक, पूर्व सांसद के पसली में लगी गंभीर चोट
मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह के हाथ और नाक में फ्रैक्चर हुआ है। पूर्व सांसद के सीने की पसली टूटी है। फेफड़े में भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश एवं वित्त मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं। बाड़मेर-जैसलमेर से एक बार सांसद बने हैं, वहीं उनकी पत्नी चित्रा सिंह उनके साथ में राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं। इनका एक बेटा और एक बेटी है। लंबे समय से जोधपुर एयरफोर्स एरिया में रहते हैं। इनका पैतृक गांव बालोतरा जिले की जसोल है। पूर्व विदेश मंत्री की पुत्रवधू चित्रा सिंह चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ राजघराने परिवार से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Don Bosco Alumni Liluah Host REUNION 2026 Celebrating a Century of Salesian Legacy with Women Achievers

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱Don Bosco Alumni Liluah Host REUNION 2026 Celebrating a Century of Salesian Legacy with Women Achievers kolkata: Don Bosco Alumni Liluah (DBL) organised REUNION 2026 – Back to School, a grand homecoming event on Sunday, 18 January 2026, at the Don Bosco School, Liluah campus. The event brought together ex-students […]

यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱यूजीसी के समानता नियमों की संवैधानिक वैधता पर बहस, सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार नई दिल्ली । सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देना) विनियम, 2026 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका पर तत्काल सुनवाई करने पर सहमति जता […]