CSK vs LSG : धोनी के आने से भीड़ उग्र हो गई जिससे हमारे गेंदबाजों पर दबाव आ गया : केएल राहुल
नई दिल्ली – इकाना स्टेडियम में भले ही लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया लेकिन मैच के बाद भी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल के लबों पर महेंद्र सिंह धोनी का ही नाम था। धोनी जब क्रीज पर आए तो दर्शकों ने उनका जोरदार स्वागत किया था। राहुल ने इस माहौल पर कहा कि हम अच्छी स्थिति में थे। तभी एमएसडी आ गए और दबाव हमारे गेंदबाजों पर आ गया। विपक्षी गेंदबाजों पर उनका खौफ है। भीड़ के उग्र होने से हमारे युवा गेंदबाज दबाव में थे। चेन्नई ने इसका फायदा लेते हुए 15-20 रन अतिरिक्त खींच लिए। मैं स्थिति का आकलन करने की कोशिश कर रहा हूं। यह आज सामने आया। मुझे पता था कि सीएसके के स्पिनर दबाव बनाएंगे। मैंने अपने गेंदबाज चुने और यह सफल हो गया।
मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी बने केएल राहुल ने कहा कि आज क्विंटन ने भी अच्छी बल्लेबाजी की। चेन्नई में अलग ही गेंद का खेल खेला जा रहा है। मिनी चेन्नई की भीड़ के सामने खेल रहा था। हम एक युवा टीम हैं और इतनी भीड़ के सामने खेलकर खुश हैं। दिन के अंत में अच्छा महसूस हो रहा है। जब आप जीतते हैं, तो अधिकांश निर्णय सही लगते हैं। हम अपनी योजनाओं के प्रति प्रतिबद्ध थे। इससे वास्तव में खुश हूं। गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। टीम योजनाओं पर कायम है।