Paytm के इस टॉप अधिकारी ने दिया इस्तीफा, कंपनी को बयान जारी कर बतानी पड़ी वजह
Mumbai: कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है. पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य मनी मैनेजमेंट प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में शामिल है. कंपनी ने शनिवार को दिए एक आधिकारिक बयान में बताया कि फिनटेक फर्म ने सीनियर मैनेजमेंट टीम में फेरबदल करने का ऐलान लिया है, जिसके तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का सीईओ नियुक्त किया है. पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस के प्रेसिडेंट और सीओओ भावेश गुप्ता ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कंपनी ने शनिवार को दिए एक आधिकारिक बयान में बताया कि फिनटेक फर्म ने सीनियर मैनेजमेंट टीम में फेरबदल करने का ऐलान लिया है, जिसके तहत राकेश सिंह को पेटीएम मनी का सीईओ नियुक्त किया है. कंपनी ने अब तक पेटीएम मनी का नेतृत्व कर रहे वरुण श्रीधर को पेटीएम सर्विसेज का सीईओ बनाया है. पेटीएम सर्विसेज म्यूचुअल फंड और अन्य मनी मैनेजमेंट प्रोडक्ट के डिस्ट्रीब्यूशन कारोबार में शामिल है. बयान में कहा गया कि भुगतान और उधार कारोबार की देखरेख करने वाले अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश गुप्ता ने व्यक्तिगत कारणों से कामकाजी जीवन से छुट्टी लेने का फैसला किया है. वह साल के अंत तक पेटीएम की विकास कार्यों के लिए मार्गदर्शन देते हुए सलाहकार की भूमिका में आ जाएंगे.