टी 20 वर्ल्ड कप में भारत विजय, पीएम मोदी ,अमित शाह ने वीडियो शेयर कर दी बधाई

 

नई दिल्ली – टी 20 क्रिकेट वर्ल्ड कप में 17 साल बाद भारत ने खिताब जीत लिया है। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका की टीम को 7 रन से हराया। भारत की जीत के बाद देश भर में क्रिकेट फैंस पटाखे फोड़कर खुशी मना रहे हैं। वहीं भारत की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सभी खिलाड़ियों और देशवासियों को बधाई दी है। पीएम मोदी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर कर भारत की जीत की बधाई दी। करोड़ों देशवासियों का दिल जीत लिया
पीएम मोदी ने वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। पीएम ने कहा, सभी देशवासियों की ओर आपको (टीम इंडिया) बहुत बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता है, लेकिन भारत के हर गांव की गली-गली में कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीता है। ये टूर्नामेंट विशेष कारण से याद रखा जाएगा। इतने देश इतनी टीमें, लेकिन हमारी टीम एक मैच नहीं हारी, ये छोटी बात नहीं है। आपने हर बॉल को खेला और शानदार विजय प्राप्त की। इस जीत से आपका हौसला तो बढ़ा ही और टूर्नामेंट भी रोचक बना।’
गृहमंत्री अमित शाह ने भी दी बधाई
पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को जीत की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, विश्व विजेता टीम इंडिया को बधाई। हमारे देश के लिए एक गौरवशाली क्षण है। हमारे खिलाड़ियों ने पूरे टी 20 वर्ल्ड कप में बेजोड़ टीम भावना और खेल भावना के साथ शानदार प्रदर्शन किया। उनकी ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरा देश गर्व से फूला नहीं समा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह सत्संग जिले के सिकंदराराऊ तहसील के फुलरई गांव में आयोजित किया गया था। हाथरस । उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच भगदड़ […]

हाथरस हादसा : एक्शन में CM योगी, आयोजकों पर FIR दर्ज… भोले बाबा की तलाश में UP पुलिस…

  हाथरस हादसा : एक्शन में CM योगी, आयोजकों पर FIR दर्ज… भोले बाबा की तलाश में UP पुलिस… उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले मे एक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से 116 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। यह सत्संग जिले के सिकंदराराऊ तहसील के फुलरई गांव में आयोजित किया गया था। […]