PM Narendra Modi In Russia : एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, भारतीय PM के स्वागत में उमड़े लोग
PM Narendra Modi In Russia : मॉस्को हुआ मोदीमय, एयरपोर्ट पर दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर, भारतीय पीएम के स्वागत में उमड़े लोग
https://twitter.com/i/status/1810285492640047260
नई दिल्ली। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ वार्षिक शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर मॉस्को पहुंच चुके हैं। रूस के पहले उप प्रधानमंत्री डेनिस मंटुरोव ने पीएम मोदी का उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। रूस डेनिस मंटुरोव पीएम मोदी के साथ एक ही कार में सवार होकर हवाई अड्डे से होटल तक गए।
पीएम नरेंद्र मोदी के रूस दौरे को लेकर वहां रहने वाले भारतीयों के साथ-साथ रूसी लोगों में भी गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। एयरपोर्ट के बाहर बड़ी संख्या में मोदी समर्थक इकट्ठा हैं। हर कोई अलग-अलग अंदाज में भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत कर रहा है। एयरपोर्ट से निकलकर मॉस्को के जिस कार्लटन होटल में प्रधानमंत्री पहुंचने वाले हैं उसके बाहर भी बड़ी संख्या में हिंदुस्तानी और रूसी नगरिक इकट्ठा हैं। होटल के बाहर इस्कॉन समर्थन रूसी नागरिक मोदी के स्वागत में भजन गा रहे हैं।
दूसरी ओर हिंदी गाने आयो रे आयो रे मारो ढोलना पर रूसी आर्टिस्ट्स द्वारा परफॉर्म भी किया जा रहा है। वहीं कॉर्लटन होटल के बाहर भारतीय प्रवासी के दल में मौजूद एक युवती का कहना है कि मैं बहुत खुश हूं। मैं अपना उत्साह व्यक्त नहीं कर पा रही हूं कि पीएम मोदी यहां मॉस्को में हैं।
https://twitter.com/i/status/1810287481520062655