Union Budget 2024: युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, टॉप कंपनियों में मिलेगा काम करने का मौका

 

Union Budget 2024: युवाओं के लिए रोजगार के अवसर, टॉप कंपनियों में मिलेगा काम करने का मौका

 

Union Budget 2024 Internship in Top Companies: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई बड़ी घोषणाएं की हैं। खासतौर पर युवाओं के लिए वित्त मंत्री के पिटारे में काफी कुछ था। एजुकेशन लोन से लेकर नई योजनाओं और रोजगार के अवसर तक बजट के ज्यादातर हिस्सों में युवाओं का जिक्र सुनने के मिला। हालांकि बजट के दौरान वित्त मंत्री ने एक और बड़ा ऐलान किया है।
सीखने के साथ मिलेंगे पैसे
बजट 2024 में वित्त मंत्री ने युवाओं को बड़ी कंपनियों में काम करने का मौका दिया है। बजट स्पीच में उन्होंने कहा कि अगले पांच सालों में 1 करोड़ युवाओं को टॉप कंपनियों में प्रशिक्षित किया जाएगा। युवाओं को इन कंपनियों में इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। ये इंटर्नशिप फ्री नहीं होगी। जी हां, सीखने के साथ-साथ युवाओं को हर महीने 5 हजार रुपये भी दिए जाएंगे।
किसे मिलेगा योजना का लाभ?
बता दें कि केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ सबको नहीं मिलेगा। योजना की शर्त है कि युवा पहले से नौकरीपेशा नहीं होना चाहिए और साथ ही फुल टाइम पढ़ाई ना कर रहा हो। 21 साल से लेकर 24 साल तक के युवा इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। ये योजना दो फेज में लागू की जाएगी। योजना का पहला फेज 2 साल के लिए होगा और दूसरा फेज 3 साल तक चलेगा। आइए जानते हैं इस योजना से जुड़े कुछ जरूरी पॉइंट्स के बारे में।

1. इस योजना में कंपनियां भाग लेने के लिए स्वतंत्र हैं। जो भी कंपनी चाहे अपनी मर्जी से इस योजना से जुड़ सकती है।

2. ऑनलाइन आवेदन की मदद से युवा इस स्कीम का लाभ उठा सकेंगे।

3. IIT, IIM, IISER, CA और CMA जैसी परीक्षाएं पास करने वाले युवा इस योजना का लाभ नहीं ले सकेंगे।

4. परिवार में किसी के पास सरकारी नौकरी होने और टैक्स देने की स्थिति में भी युवाओं को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा।

5. इंटर्नशिप पूरी होने के बाद कंपनी कुल वर्क एक्सपीरियंस का सर्टिफिकेट भी देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर को बंद

  इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यह IPO, 26 नवंबर तक आवेदन का मौका Mumbai:  अगर आप इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) में निवेश की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार मौका आ रहा है। डिफेंस सॉल्यूशन प्रोवाइडर सी2सी एडवांस्ड सिस्टम्स (C2C Advanced Systems) का IPO कल, 22 नवंबर से खुलने जा रहा है। इस […]

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]