कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, CBI को कोर्ट से मिली इजाजत

 

कोलकाता रेप-मर्डर केस के आरोपी का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, CBI को कोर्ट से मिली इजाजत

Kolkata: कोलकाता में हुए रेप और मर्डर केस में सीबीआई को मुख्य आरोपी संजय रॉय का पॉलीग्राफी टेस्ट कराने की मंजूरी मिल गई है। इससे पहले, सीबीआई ने आरोपी का मनोवैज्ञानिक टेस्ट भी कराया था। अब पॉलीग्राफी टेस्ट से यह जानने की कोशिश की जाएगी कि आरोपी ने कितनी सच्चाई बताई है और कितनी बातें झूठी हैं। इसके अलावा, सीबीआई अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष का भी पॉलीग्राफी टेस्ट कराना चाहती है। संजय रॉय इस केस का मुख्य आरोपी है, जिसे पुलिस ने घटना के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है, जो विभिन्न स्तरों पर जांच कर रही है। पहले मनोवैज्ञानिक टेस्ट में यह जानने की कोशिश की गई थी कि संजय रॉय मानसिक रूप से स्वस्थ है या नहीं। अब पॉलीग्राफी टेस्ट के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि क्या उसने यह अपराध अकेले किया या फिर उसके दावों में कुछ और सच्चाई छिपी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’

  कश्मीरी पंडितों का आरोप, ‘बिना नोटिस हमारी दुकानें तोड़ दी गईं’ जम्मू। जम्मू विकास प्राधिकरण ने कश्मीरी पंडित प्रवासियों द्वारा बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर दिया है। इसके बाद वहां विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रभावित व्यक्तियों ने सरकार से उनकी दुर्दशा का समाधान करने का आग्रह करते हुए नई दुकानों की मांग […]

अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज

  अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 813वें उर्स को लेकर तैयारियां जोरों पर, कोई खुश, कोई नाराज अजमेर। अजमेर के प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज के 813वें उर्स के अवसर पर आयोजित बैठक में जिला प्रशासन और दरगाह से जुड़े लोगों के बीच विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में दरगाह पर आने वाले लोगों […]