Baba Siddique Shot Dead: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या: 3 गोलियां मारीं , दो आरोपी पकड़े गए

 

Baba Siddique Shot Dead: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या: 3 गोलियां मारीं , दो आरोपी पकड़े गए

एक UP-दूसरा हरियाणा का, तीसरा फरार

CM एकनाथ शिंदे ने घटना पर जताया दुख

शूटर ने कुल 6 राउंड फायरिंग की है जिसमें से चार गोली बाबा सिद्दीकी को लगने की जानकारी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। सीएम एकनाथ शिंदे ने घटना पर दुख जताया।

 

 

 

 

Mumbai: मुंबई में NCP अजित पवार गुट के नेता और महाराष्ट्र सरकार के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बांद्रा के खेर वाड़ी सिग्नल के पास उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर उन पर 9.9mm की 3 गोलियां चलाई गईं। एक गोली उनके सीने पर लगी, जबकि दो पेट में लगीं। उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी शनिवार रात करीब 9.15 बजे ऑफिस से निकले थे। फायरिंग के वक्त वे अपने दफ्तर के पास विजयदशमी के मौके पर पटाखे फोड़ रहे थे। तभी एक कार से तीन लोग बाहर निकले। तीनों ने मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। उन्होंने बाबा सिद्दीकी पर तीन राउंड फायरिंग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।
हमले का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा- दो आरोपी पकड़े गए हैं। इनमें से एक यूपी का है, दूसरा हरियाणा का है। तीसरा आरोपी फरार है। एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक मामले की जांच कर रहे हैं। घटना की जानकारी लगते ही डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस अस्पताल पहुंचे। अजित पवार ने भी अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। वे मुंबई पहुंच रहे हैं।
दो हमलावर अरेस्ट, एक यूपी और दूसरा हरियाणा का
मुंबई पुलिस ने बताया कि इस मामले में दो लोगों को पकड़ा गया है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बताया कि एक आरोपी उत्तर प्रदेश का और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि तीसरा आरोपी फरार है और उसकी तलाश जारी है। सीएम शिंदे ने कहा कि मैंने पुलिस को निर्देश दिया है कि मुंबई में कोई भी कानून अपने हाथ में न ले और अंडरवर्ल्ड को फिर से सिर नहीं उठाने दिया जाएगा।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट,Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन

  Indore To Bangkok : इंदौर से बैंकॉक के लिए जल्द शुरू होगी डायरेक्ट फ्लाइट, Flight का संचालन सप्ताह में तीन या चार दिन एयर इंडिया और इंडिगो तलाश रही संभावनाएं, सिंगापुर फ्लाइट के लिए भी चल रही तैयारी 11 महीनें पहले सांसद शंकर लालवानी ने भी भेजा था बैंकॉक और सिंगापुर फ्लाइट के लिए […]

गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी

  गौतम अडानी पर रिश्वतखोरी के आरोप, अमेरिका में गिरफ्तारी वारंट जारी Mumbai: अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी बड़ी मुश्किलों में घिर गए हैं। अमेरिका में उन पर अरबों डॉलर की रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इस मामले में अमेरिकी कोर्ट में सुनवाई हुई और उनके खिलाफ […]