indore press club Joint Director Public Relations dr R R Patel

indore press club : इंदौर प्रेस क्लब में हुआ जनसंपर्क संयुक्त संचालक श्री पटेल (Dr.R. R. Patel) का बिदाई समारोह

इंदौर प्रेस क्लब में हुआ जनसंपर्क संयुक्त संचालक श्री पटेल (Dr.R. R. Patel) का बिदाई समारोह

पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने कहा, श्री पटेल के रहते चिंता नहीं रहती थी

इंदौर में काम करने वाला अधिकारी साधारण नहीं हो सकता – संभागायुक्त

इंदौर। इंदौर प्रदेश का सबसे बड़ा शहर ही नहीं बल्कि एक विशिष्ट शहर भी है और यहां जो भी अधिकारी काम करने आता है वो असाधारण व्यक्तित्व का धनी होता है, जनसंपर्क विभाग के संयुक्त आयुक्त डॉ आर आर पटेल (Dr.R. R. Patel) उन्ही विलक्षण व्यक्तित्व में शुमार होते है। बीते आठ वर्षो से वे बहुत निष्ठा के साथ अपनी कर्तव्य परायणता को निभाते आ रहे है। यह बात संभागायुक्त श्री दीपक सिंह ने कही। वे इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित श्री पटेल के बिदाई समारोह में बोल रहे थे। गौरतलब है कि संयुक्त संचालक जनसंपर्क श्री पटेल का दीर्घ सेवाओं के बाद हाल ही में भोपाल स्थानांतरण हुआ है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने कहा वैसे तो जनसंपर्क अधिकारी की कभी बिदाई नहीं होती और हम भी श्री पटेल को बिदा नहीं बल्कि उनका सम्मान कर रहे है। उन्होंने प्रशासन और प्रेस के बीच एक मजबूत सेतू की भूमिका का निर्वाहन किया जिसे सदैव याद किया जाता रहेंगा। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह, निगमायुक्त श्री शिवम वर्मा भी विशेष रूप से मौजूद थे।

पुलिस आयुक्त अमित सिंह ने कहा, श्री पटेल के रहते चिंता नहीं रहती थी

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अमित सिंह ने कहा कि श्री पटेल के साथ इतना बेहतर समन्वय था कि किसी प्रकार की चिंता नहीं रहती थी। खास कर वीआईपी वीवीआईपी दौरे से वक्त क्योकि हर छोटे छोटे पाईंट क्लीयर रहते थे जिससे हमे व्यवस्था बनाए रखने में खास मदद होती थी। श्री सिंह ने श्री पटेल को बधाई देते हुए कहा कि जल्द ही हम उन्हें बड़ी और महत्वपूर्ण भूमिका में देखेंगे।

हमेशा रहा सहयोगात्मक रवैया – इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी

स्वागत उद्बोधन देते हुए इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने कहा कि श्री पटेल जनसंपर्क विभाग के उन चुनिंदा अधिकारियों में से एक है जिनका रवैया हमेशा सहयोगात्मक रहा। पत्रकारों की छोटी छोटी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया और जब भी जरूरत पड़ी वे मदद से पीछे नहीं हटे। श्री पटेल से इंदौर प्रेस क्लब और पत्रकार बिरादरी का परिवारिक नाता बन चुका है जो जीवन पर्यन्त कायम रहेंगा।

कम वक्त में हो गई गहरी आत्मीयता – निगमायुक्त शिवम वर्मा

निगमायुक्त शिवम वर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि इंदौर पोस्टिंग के बाद वे श्री पटेल के संपर्क में आए तो पहली ही बार में उनके व्यवहार के मुरीद हो गए। सामान्जस्य स्थापित करने के उनके गुण ने साबित कर दिया कि इस पद के लिए श्री पटेल ही श्रेष्ठ है। पदोन्नत या तबादला नौकरी का एक हिस्सा है पर जब इतने लोग आपके सम्मान में एकत्र हो यह हमारे काम का सबसे बड़ा इनाम होता है। समारोह में वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश जोशी, श्री प्रकाश हिन्दुस्तानी ने भी संबोधित किया।

समारोह में इंदौर प्रेस क्लब की और से श्री पटेल का शाल श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया। इस मौके पर प्रेस क्लब उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, दीपक कर्दम, महासचिव हेमंत शर्मा,कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, कार्यकारणी सदस्य राहुल वावीकर, प्रवीण बरनाले, प्रियंका पांडे, वरिष्ठ पत्रकार किर्ती राणा, मुकेश तिवारी, डॉ अर्पण जैन, महेंद्र सोनगरा, पियुष पारे, सुधाकर सिंह, महेश मिश्रा, विकास सिंह सोलंकी, राजेंद्र कोपरगांवकर, प्रवीण सावंत, खुशबू यादव, लोकेश सोलंकी, मार्टिन पिंटो, प्रकाश तिवारी, आनंद शिवरे सहित अनेक पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप जोशी ने किया।
इंदौरी मीडिया का प्रतिनिधि चेहरा अब भोपाल में
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए संयुक्त संचालक जनसम्पर्क डॉक्टर पटेल ने इंदौर में अपने कार्यकाल की प्रमुख घटनाओं का स्मरण किया। उन्होने विस्तार से बताया कि किस तरह से जनसंपर्क विभाग के माध्यम से जरूरतमंदों की सेवा का अवसर मिला। उन्होंने कोविड काल में हुए विशेष कार्यों का उल्लेख भी किया। उन्होंने मीडिया साथियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि भोपाल में अपने कार्यकाल के दौरान इंदौर के मीडिया प्रतिनिधियों की सहायता का कोई अवसर हाथ से जाने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि अब इंदौर के मीडिया का प्रतिनिधि चेहरा भोपाल में भी काम करेगा। उन्होंने इस दौरान शासन प्रशासन को इंदौर मीडिया द्वारा किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Fairfield by Marriott Indore : पुरानी दिल्ली का ज़ायका – फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में महकेगा पुरानी दिल्ली का असली स्वाद

Fairfield by Marriott Indore : पुरानी दिल्ली का ज़ायका – फेयरफील्ड बाय मैरियट इंदौर में महकेगा पुरानी दिल्ली का असली स्वाद जायकेदार पकवानों और स्ट्रीट-स्टाइल डिशेज़ से बनेगा फूड लवर्स का दिन 12 दिसंबर से फेयरफील्ड बाय मैरियट में शुरू हो रहा है इंदौर । खानपान की दुनिया में एक यादगार अनुभव जोड़ते हुए फेयरफील्ड […]

MP: मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पेश किया- दो साल की उपलब्धियाँ, तीन साल की आगे की रणनीति प्रदेश में दो साल में हुआ अकल्पनीय विकास : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अगले पांच साल में 100 लाख हेक्टेयर रकबे को सिंचित करने का लक्ष्य प्रदेश का बदला औद्योगिक परिदृश्य, मध्यप्रदेश में कचरे और पराली से हो रहा है […]