PM Modi flagged off three Vande Bharat trains

पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, नई मेट्रो लाइन का किया शिलान्यास

पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, नई मेट्रो लाइन का किया शिलान्यास

बेंगलुरु । पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को कर्नाटक पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने केएसआर रेलवे स्टेशन से तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो के नए रुट का भी शिलान्यास किया। उन्होंने जिन तीन वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई उनमें बेंगलुरु से बेलगावी, अमृतसर से कटरा और नागपुर (अजनी) से पुणे तक की ट्रेनें शामिल हैं। ये हाई-स्पीड ट्रेनें क्षेत्रीय संपर्क को अहम रूप से बढ़ाएंगी। यात्रा के समय को कम करेंगी और यात्रियों को विश्वस्तरीय यात्रा का अनुभव कराएंगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो की 19 किलोमीटर लंबी येलो लाइन का भी उद्घाटन किया। यह लाइन आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक चलती है और इस पर लगभग 7,160 करोड़ की लागत आई है। इस लाइन पर 16 स्टेशन है और यह शहर के प्रमुख आवासीय, वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्रों को जोड़ती है। इस लाइन के खुलने से बेंगलुरु का मेट्रो नेटवर्क 96 किलोमीटर से ज्यादा हो गया है, जिससे लाखों यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
अपने बेंगलुरु दौरे के दौरान पीएम मोदी ने मेट्रो परियोजना के तीसरे चरण की भी आधारशिला रखी। इस प्रोजेक्ट पर 15,610 करोड़ से ज्यादा का खर्च आएगा और इसमें 44 किलोमीटर से ज्यादा के एलिवेटेड ट्रैक और 31 नए स्टेशन जोड़े जाएंगे। उम्मीद है कि इससे शहर के सार्वजनिक परिवहन को और मजबूत करेगा और ट्रैफिक की भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]

MP: मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱मैदान में खिलाड़ी नहीं, देश का भविष्य दौड़ता है: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्यमंत्री ने की राज्य स्तरीय खेलो एमपी यूथ गेम्स-2026 के विधिवत् शुभारंभ की घोषणा पहली बार पिठ्ठी, रस्साकशी जैसे खेलों के साथ थ्रो बाल और क्रिकेट भी खेलो एमपी यूथ गेम्स में हुए शामिल तात्या टोपे नगर […]