Madhya Pradesh : Indore – बीट किलर डांस स्टूडियो इंदौर के बच्चों ने टाइम लैप्स स्टेज पर मचाई धूम
Madhya Pradesh : Indore – बीट किलर डांस स्टूडियो इंदौर के बच्चों ने टाइम लैप्स स्टेज पर मचाई धूम
ध्वनि भानुशाली और रफ़्तार ने भी की सराहना
इंदौर: बीट किलर डांस स्टूडियो, इंदौर के प्रतिभाशाली डांसर्स ने टाइम लैप्स इवेंट के मंच पर शानदार प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया। इस विशेष ग्रुप में 9 से 10 वर्ष उम्र के बच्चे भी शामिल थे, जिन्होंने अपने ज़बरदस्त एनर्जी और आकर्षक परफॉर्मेंस से माहौल को रोमांचित कर दिया। स्टूडियो की टीम ने अपनी प्रस्तुति सिंगर ध्वनि भानुशाली और रैपर रफ़्तार के परफ़ॉर्मेंस से पहले दी। बच्चों की एनर्जी और कोरियोग्राफी देख दर्शकों ने जोरदार तालियों और चीयर के साथ उनका उत्साह बढ़ाया। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन को देखकर ध्वनि भानुशाली और रफ़्तार ने भी बच्चों की खुलकर तारीफ़ की और उनकी मेहनत, टैलेंट एवं टीमवर्क की सराहना की।
बीट किलर डांस स्टूडियो के विशाल जोशी ने कहा, “हमारे लिए यह गर्व का क्षण है कि इतनी कम उम्र में हमारे बच्चे इतने बड़े मंच पर अपनी पहचान बना रहे हैं। दर्शकों और सेलिब्रिटीज़ ने उन्हें जैसा प्यार दिया, वह उनके आत्मविश्वास को और बढ़ाएगा। हमारा उद्देश्य हमेशा बच्चों को बेहतरीन ट्रेनिंग देकर राष्ट्रीय स्तर के मंच तक पहुंचाना है। बीट किलर डांस स्टूडियो ने एक बार फिर साबित किया कि इंदौर का टैलेंट देशभर में अपनी छाप छोड़ रहा है।
