टी20 विश्वकप के लिए कनाडा ने घोषित की टीम, दिलप्रीत को बनाया कप्तान
टी20 विश्वकप के लिए कनाडा ने घोषित की टीम, दिलप्रीत को बनाया कप्तान
ओटावा । अगले माह भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए कनाडा ने 15 सदस्यीय क्रिकेट टीम घोषित कर दी है। दूसरी बार टी20 विश्वकप में भाग ले रही कनाडाई टीम की कप्तानी दिलप्रीत बाजवा को दी गयी है। पूर्व कप्तान साद बिन जफर, कलीम सना, दिलोन हेलीगर, निकोलस किर्टन और नवनीत धालीवाल को भी टीम में शामिल किया गया है।
कनाडा की टीम को विश्वकप के लिए ग्रुप डी में रखा गया है। इसमें दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और यूएई की टीमें भी शामिल है। कनाडा की टीम टूर्नामेंट में पहला मैच 9 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी। कनाडा की टीम के सभी ग्रुप स्तर के मैच भारत में ही खेले जाएंगे। टीम इस प्रकार है :
दिलप्रीत बाजवा (कप्तान), अजयवीर हुंडल, अंश पटेल, दिलोन हेलीगर, हर्ष ठाकर, जसकरनदीप बुट्टर, कलीम सना, कंवरपाल तथगुर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किरटन, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर, शिवम शर्मा, श्रेयस मोव्वा और युवराज समरा।
