मनाली में बर्फ में मस्ती की ख्वाहिश दु:स्वप्न बनी, 15 किलोमीटर लंबा जाम
मनाली में बर्फ में मस्ती की ख्वाहिश दु:स्वप्न बनी, 15 किलोमीटर लंबा जाम
नई दिल्ली : पिछले 48 घंटों में पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हुई भारी बर्फबारी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और कश्मीर में जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। मनाली के पास 15 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम, बिजली गुल होना, सड़कें बंद होना और बड़ी संख्या में पर्यटकों व स्थानीय लोगों का फंसा रहना इसकी बड़ी वजह बना। हिमाचल प्रदेश में ताजा बर्फबारी से लंबे समय से जारी सूखे का अंत तो हुआ, लेकिन इससे रोजमर्रा की जिंदगी बुरी तरह प्रभावित हो गई, खासकर शिमला और मनाली जैसे पर्यटन केंद्रों में।लंबे गणतंत्र दिवस वीकेंड के दौरान फिसलन भरी सड़कों और पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते भीषण ट्रैफिक जाम लगा, जिससे वाहन घंटों तक रेंगते रहे।
चंडीगढ़-मनाली हाईवे पर मनाली की ओर बढ़ते वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं। हवाई दृश्य में सड़क पर वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन नजर आई। मनाली के पास 600 से ज्यादा पर्यटक फंस गए, जिनमें से कई को ट्रैफिक पूरी तरह ठप होने के बाद अपनी गाड़ियों में ही रात बितानी पड़ी। दिल्ली से आए पर्यटक अक्षय ने कहा, “हम तीन घंटे से ज्यादा समय तक जाम में फंसे रहे, फिर करीब 7 किलोमीटर पैदल चलकर मनाली पहुंचने का फैसला किया।” वहीं एक अन्य पर्यटक त्रिशा ने बताया, “हमें गाड़ी में ही रात गुजारनी पड़ी और अपने साथ लाए पोर्टेबल सिलेंडर से मैगी बनाकर गुजारा किया।”
सैकड़ों सड़कें बंद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के अनुसार, राज्य भर में 683 सड़कें बंद रहीं, जिनमें दो राष्ट्रीय राजमार्ग—NH-03 (कोक्सर–दारचा) और NH-505 (ग्राम्फू–बटाल)—भी शामिल हैं।
नई एडवाइजरी जारी
26 से 28 जनवरी के बीच बारिश और बर्फबारी के एक और दौर के पूर्वानुमान को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने नई एडवाइजरी जारी की है। जिला प्रशासन को 24 घंटे आपातकालीन ऑपरेशन सेंटर सक्रिय रखने और बर्फ हटाने वाली मशीनरी व आपातकालीन टीमों को तैयार रखने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने लोगों और पर्यटकों से अनावश्यक यात्रा से बचने और आगामी खराब मौसम के दौरान सतर्क रहने की अपील की है।
