आसमान छू रहीं कॉफी की कीमतें, पिछले 10 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचा दाम
New Delhi : कॉफी की कीमतें आसामन छू रहीं हैं. हाल के दिनों में इसके दाम में काफी बढ़ोतरी हुई है. कॉफी के भाव पिछले एक साल से ही बढ़ रहे हैं और बीते एक महीने में काफी तेजी आई है, लेकिन बुधवार को कीमतें उच्च स्तर पर पहुंच गईं. फिलहाल कॉफी का दाम 10 साल में सबसे अधिक है. विशेषज्ञों का मानना है कि अगले साल भी कॉफी बाजार में तेजी बरकरार रहेगी. ब्राजील, कोलंबिया, वियतनाम और इथोपिया जैसे देश कॉफी के प्रमुख उत्पादक हैं. ब्राजील सहित अन्य देशों में खराब मौसम के कारण कॉफी उत्पादन पर असर पड़ा है. इसके अलावा बीते एक साल में मांग में भारी बढ़ोतरी दर्ज हुई है. कॉफी की कीमतों में बढ़ोतरी के पीछे ये प्रमुख कारण बताए जा रहे हैं. इसके अलावा, पोर्ट पर लंबी कतार, किराया भाड़ा में बढ़ोतरी और ट्रांसपोर्ट में परेशानी के कारण भाव रिकॉर्ड ऊंचाई पर हैं.
कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की हुई बढ़ोतरी
कॉमर्शियल कॉफी की कीमतों में 100 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है. वहीं स्पेशलिटी कॉफी की कीमतों में 20 से 30 प्रतिशत की तेजी है. अगर भारतीय बाजार की बात करें तो यहां भी कॉफी की कीमतों में बढ़त का दौर जारी है. बीते एक वर्ष में दाम में 100 प्रतिशत का उछाल आया है. वहीं पिछले एक महीने में ही 21 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है.