राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने AAP सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द किया

 

UNN: राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान राघव चड्ढा का निलंबन रद्द करने को लेकर बीच का रास्ता सुझाया था। इस सुझाव पर अमल के बाद राघव चड्ढा का राज्यसभा से निलंबन रद्द कर दिया गया है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा से कहा था कि इस मामले पर राज्यसभा के सभापति से माफी मांग लें, इसके बाद निलंबन रद्द करने के मुद्दे पर विचार किया जाएगा। इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने राघव चड्ढा को राज्यसभा से अनिश्चितकाल तक के लिए निलंबित किये जाने के मसले पर कड़ा ऐतराज जताया था. कोर्ट ने कहा था कि सदन के किसी प्रतिष्ठित सदस्य को इस तरह हमेशा के लिए निलंबित नहीं किया जा सकता. कोर्ट का कहना था कि निलंबन एक दिन या एक सत्र के लिए होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता

  punjabi singer karan aujla london live : तौबा-तौबा के मशहूर सिंगर करण औजला (Karan Aujla) के मुंह पर लंदन कॉन्सर्ट में मारा जूता करण औजला हाल में ही विकी कौशल की फिल्म ‘बेड न्यूज’ में उनका ‘तौबा तौबा’ सॉन्ग आया था. इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि यूट्यूब […]

Madhya Pradesh: फूलों की खेती से महक गई जितेन्द्र की जिन्दगी

  फूलों की खेती से महक गई जितेन्द्र की जिन्दगी पुष्प क्षेत्र विस्तार कार्यक्रम से खुले आर्थिक उन्नति के द्वार एकीकृत बागवानी विकास मिशन बना मददगार इन्दौर – केवल पारंपरिक खेती से परिवार की आजीविका चलाने वाले ग्राम सगदोद देपालपुर निवासी किसान श्री जितेन्द्र पटेल हमेशा चिंता से ग्रसित रहते थे। बेमौसम बारिश, पारंपरिक तरीके […]