हिंदी दिवस के अवसर पर 13 अक्तूबर को जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार में अभिव्यंजना का आयोजन

 

हिंदी दिवस के अवसर पर 13 अक्तूबर को जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार में अभिव्यंजना का आयोजन

UNN: जेम्स इंटरनेशनल स्कूल पालम विहार के प्रांगण में हिंदी भाषा के सम्मान में 13 अक्तूबर को हिंदी दिवस के विशेषांक ‘अभिव्यंजना’ का आयोजन किया गया। इस समारोह में विद्यालय के प्रतिभागियों ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। इस भव्य उत्सव का आरंभ श्री गणेश व माँ सरस्वती का वंदन करते हुए दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर विभिन्न साहित्यिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
भाषण प्रतियोगिता, संस्कृत श्लोक गायन, ‘काव्य सम्मेलन- यादों में हमारे’…, वाद-विवाद प्रतियोगिता – ‘कल्पना की उड़ान’, लघु कथा वाचन जैसे कार्यक्रमों द्वारा जहाँ एक ओर विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने का कार्य किया गया, वहीं कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए हिंदी के प्रति प्रेम को संचारित और प्रसारित करने का प्रयत्न किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि – टीवी एंकर तथा पत्रकार सुश्री अर्चना सिंह, प्रसिद्ध काव्य लेखिका तथा ‘एल्कॉन स्कूल’ में 33 वर्षों से अध्यापन कार्य की अनुभवजन्य सुश्री नोरिन शर्मा, ‘श्री राम स्कूल’ की पूर्व हिंदी विभागाध्यक्षा सुश्री प्रतिभा आनंद, सिडबी बैंक के प्रतिनिधि श्री रवि किशोर, डी.जी.एम, शाखा प्रमुख, सिडबी, गुरुग्राम, श्री रमन वशिष्ठ, ए.जी.एम, सिडबी, गुरुग्राम, श्रीमती पूजा मल्होत्रा, एस.एस.डी.ए ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण के पश्चात राष्ट्रीय गान ‘जन गण मन’ के साथ हुआ।


जेम्स एडुकेशन इंडिया की सी.ओ.ओ. एवं निदेशिका (शिक्षा) डॉ. अमृता वोहरा ने बताया, ‘‘भाषा न केवल हमारे विचारों को संप्रेषित करने का माध्यम है बल्कि यह एक ऐसा रूपक या प्रतीक है जिसके साथ हम जीवन जीते हैं, भाषा के माध्यम से हम एक संपूर्ण संस्कृति को जीते और आत्मसात करते हैं। इसी में भाषाओं को सीखने और उनके सन्निकट रहने का सौंदर्य निहित है।’’
श्री रवि किशोर,( डी.जी.एम, सिडबी बैंक), गुरुग्राम ने कहा, ‘‘हम जेम्स इंटरनेशनल स्कूल, गुरुग्राम को 13 अक्तूबर 2023 को इतने सुव्यवस्थित हिंदी कार्यक्रम अभिव्यंजना के आयोजन के लिए सिडबी से आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देते हैं। जिस जोश और उत्साह के साथ सभी बच्चों ने प्रदर्शन किया, उसे देखकर खुशी हुई। यादगार अनुभव के लिए धन्यवाद!!
विभागाध्यक्षा- ऋतु खत्री ने कहा, ‘‘हिंदी भाषा हमारी समृद्धि और एकता का प्रतीक है। इस प्रकार के आयोजनों से विद्यार्थी भाषा के निर्धारित लक्ष्यों को हर्ष और उल्लास के साथ प्राप्त करने में सक्षम होते हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

West Bengal : Mamata Banerjee Thanks Opposition Leaders For Backing Her As INDIA Bloc Leader

  West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee : लालू, पवार से मिले समर्थन को लेकर भावविभोर हुईं ममता बनर्जी West Bengal : CM Mamata Banerjee Thanks Opposition Leaders For Backing Her As INDIA Bloc Leader Mamata Banerjee got emotional about the support received from Lalu, Pawar, gave this big statement West Bengal Chief Minister Mamata […]

फारूक अब्दुल्ला बोले- रोहिंग्या शरणार्थियों को पानी-बिजली मुहैया कराएंगे:ये हमारी जिम्मेदारी

  फारूक अब्दुल्ला बोले- रोहिंग्या शरणार्थियों को पानी-बिजली मुहैया कराएंगे:ये हमारी जिम्मेदारी उन्हें केंद्र सरकार ने J&K में बसाया, हमने नहीं J&K: जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के प्रेसिडेंट फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि राज्य में रह रहे रोहिंग्या शरणार्थियों को पानी और बिजली जैसी जरूरी सुविधाएं मुहैया कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी […]