Actress, Celebrity Tarot Reader, Sandhya Rathore – बचपन का अभिनय का सपना भी पूरा कर रही संध्या राठौर
बचपन का अभिनय का सपना भी पूरा कर रही संध्या राठौर
मध्य प्रदेश की संध्या राठौर मुंबई के टेलीविजन की दुनिया में
Mumbai: संध्या राठौर इंदौर में एक इंटीरियर डिजाइनर के रूप में काम चुकी है इसके साथ वो प्रसिद्ध सेलिब्रिटी टैरो कार्ड रीडर , ज्योतिषी भी हैं संध्या ने काफी सारे फिल्म जगत के सेलिब्रिटीज का टैरो किया है या वो Astrotalk के साथ भी काम कर रही है या साथ-साथ अपने बचपन का अभिनय का सपना भी पूरा कर रही है 2021 में इंदौर से मुंबई गई संध्या राठौर ने खूब मेहनत की और खूब संघर्ष किया संध्या ने मुंबई में assistant director के तोर पर भी काम किया है और साथ में ऑडिशन भी देती रही थिएटर भी करती रही और उसके साथ ही 2023 दिसंबर से नॉनस्टॉप वो काम कर रही है.
संध्या ने अब तक 4 मशहूर टीवी शो कर लिए हैं जैसे कुमकुम भाग्य, भाग्य लक्ष्मी, मन अति सुंदर, कैसे मुझे तुम मिल गए और 2 म्यूजिक वीडियो भी संध्या ने ट्रेंडिंग शो राम आने वाले हैं म्यूजिक वीडियो में मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया है यहीं से उनकी शुरुआत हुई थी फिल्हाल संध्या कैसे मुझे तुम मिल गए मैं महिला इंस्पेक्टर का किरदार निभा रही हैं और साथ-साथ कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर रही है संध्या कहतीं है कि समय से पहले किसी को कुछ नहीं मिलता। इसीलिए अपने समय का इंतजार करें और मेहनत करते रहें।ईश्वर पर भरोसा रखें और आप जरुर सफल होंगे अपनी लाइफ में।