Actress Sarika Dixit: एक्ट्रेस सारिका दीक्षित करेंगी नेशनल सिल्क एक्सपो का उद्घाटन आज
दुल्हन के निखार को और आकर्षक बनाएंगे कारीगर
एक्ट्रेस सारिका दीक्षित करेंगी नेशनल सिल्क एक्सपो का उद्घाटन आज
इंदौर । देवउठनी ग्यारस से विवाह समारोह का आयोजन शुरू हो जाता है । दुल्हनों को और आकर्षक लुक देने के लिए नेशनल सिल्क एक्सपो वैवाहिक स्पेशल सिल्क साड़ियां की एग्जीबिशन 22 से 27 नवंबर तक अभय प्रशाल में आयोजित करेगा। आयोजक जयेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्घाटन नेशनल सिल्क्स एक्सपो की ब्रांड एंबेसडर और एक्ट्रेस सारिका दीक्षित करेगी। वैवाहिक स्पेशल सिल्क की लेटेस्ट वैरायटी और नए डिजाइन में दुल्हन और आकर्षित नजर आएंगी। वैवाहिक सीजन को देखते हुए हल्दी, मेहंदी व संगीत की रस्म के लिए भी सिल्की की साड़ियों को कारीगरों ने अपने हाथों से बड़ी मेहनत से बनाया है। प्रदर्शनी में सभी सिल्क की साड़ियों पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट रहेगा । विवाह समारोह के लिए नई वैरायटी की सिल्क की साड़ियां महिलाओं को पसंद आएगी। देशभर की सिल्क की साड़ियां नेशनल सिल्क एक्सपो में उपलब्ध रहेगी।