तुलसी के नियमित पूजा करने से सभी बाधाओं दूर

 

UNN@ तुलसी को हिंदू धर्म में विशेष महत्वत बताया गया है। इसकी नियमित पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलने लगता है, वहीं जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं भी दूर होती है। यदि किसी व्यक्ति को अचानक धन हानि होने लग जाए या स्वास्थ्य खराब हो जाए या किसी की बुरी नजर लग जाए तो तुलसी के सात पत्ते और सात काली मिर्च मुट्ठी में लें। इसके बाद जिस व्यक्ति की नजर उतारनी है, उसे लिटा दें और मुट्ठी बांध उसके सिर से पैर तक 21 बार ऊँ-ऊँ मंत्र बोलकर वार लें। इसके बाद काली मिर्च पीड़ित व्यक्ति को चबाने को दें और तुलसी के पत्तों को मसलकर निगलने को दें। अंत में प्रभावित व्यक्ति को लेटाकर उसके तलवों को किसी कपड़े से 7 बार या 11 बार झाड़ दें। यदि कोई व्यक्ति सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करना चाहता है तो तुलसी की जड़ को निमंत्रण देकर अपने घर ले आएं। उसे गंगाजल से धोकर पूजन करे और फिर उसे दाएं हाथ पर पीले कपड़े में लपेटकर बांध लें। पूजन करते समय किसी तुलसी मंत्र का जप करेंगे तो श्रेष्ठ रहेगा। यह एक तांत्रिक उपाय है और इसे करने पर आपको धन संबंधी कार्यों में भी विशेष सफलता प्राप्त होगी। यदि आप मालामाल होना चाहते हैं तो घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर तुलसी के पौधे गमले में लगाएं। प्रतिदिन तुलसी की उचित देखभाल करें। इस उपाय से आपके घर में धन आने लगेगा और पैसों की तंगी खत्म हो जाएगी। दरवाजे के दोनों ओर तुलसी का पौधा लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती जाएगी। यह आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।
रोज़ शाम को तुलसी के पास दीपक जलाएं। इस उपाय से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। रोज़ सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं। तुलसी की देखभाल करें। इस उपाय से स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं और देवी-देवताओं की कृपा भी मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Grah Gochar : गुरु और शनि की बदली चाल से 5 राशियां होंगी मालामाल

  Grah Gochar : गुरु और शनि की बदली चाल से 5 राशियां होंगी मालामाल UNN: वैदिक ज्योतिष की गणना के अनुसार, साल 2025 की शुरुआत ग्रहों के संसार में कुछ महत्वपूर्ण बदलावों के साथ हो रही है। ज्योतिष शास्त्र के दो बेहद महत्वपूर्ण ग्रह देवताओं के गुरु बृहस्पति और कर्म के फलदाता और न्यायाधीश […]

Diwali 2024 – दीपावली 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहुर्त

  Diwali 2024 – दीपावली 31 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहुर्त UNN: दीपों का पर्व दिवाली प्रकाश का त्योहार है. हिंदू धर्म दिवाली के अलावा देव दीपावली भी मनाई जाती है. दिवाली और देव दीपावली दोनों भारत में मनाए जाने वाले महत्वपूर्ण पर्व में से हैं. कुछ ही दिनों में पांच दिनों के […]