तुलसी के नियमित पूजा करने से सभी बाधाओं दूर

 

UNN@ तुलसी को हिंदू धर्म में विशेष महत्वत बताया गया है। इसकी नियमित पूजा करने से सभी देवी-देवताओं का आशीर्वाद मिलने लगता है, वहीं जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बाधाएं भी दूर होती है। यदि किसी व्यक्ति को अचानक धन हानि होने लग जाए या स्वास्थ्य खराब हो जाए या किसी की बुरी नजर लग जाए तो तुलसी के सात पत्ते और सात काली मिर्च मुट्ठी में लें। इसके बाद जिस व्यक्ति की नजर उतारनी है, उसे लिटा दें और मुट्ठी बांध उसके सिर से पैर तक 21 बार ऊँ-ऊँ मंत्र बोलकर वार लें। इसके बाद काली मिर्च पीड़ित व्यक्ति को चबाने को दें और तुलसी के पत्तों को मसलकर निगलने को दें। अंत में प्रभावित व्यक्ति को लेटाकर उसके तलवों को किसी कपड़े से 7 बार या 11 बार झाड़ दें। यदि कोई व्यक्ति सभी कार्यों में सफलता प्राप्त करना चाहता है तो तुलसी की जड़ को निमंत्रण देकर अपने घर ले आएं। उसे गंगाजल से धोकर पूजन करे और फिर उसे दाएं हाथ पर पीले कपड़े में लपेटकर बांध लें। पूजन करते समय किसी तुलसी मंत्र का जप करेंगे तो श्रेष्ठ रहेगा। यह एक तांत्रिक उपाय है और इसे करने पर आपको धन संबंधी कार्यों में भी विशेष सफलता प्राप्त होगी। यदि आप मालामाल होना चाहते हैं तो घर के मुख्य दरवाजे के दोनों ओर तुलसी के पौधे गमले में लगाएं। प्रतिदिन तुलसी की उचित देखभाल करें। इस उपाय से आपके घर में धन आने लगेगा और पैसों की तंगी खत्म हो जाएगी। दरवाजे के दोनों ओर तुलसी का पौधा लगाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा नहीं आएगी और सकारात्मक ऊर्जा बढ़ती जाएगी। यह आपके लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी।
रोज़ शाम को तुलसी के पास दीपक जलाएं। इस उपाय से महालक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। रोज़ सुबह तुलसी को जल चढ़ाएं। तुलसी की देखभाल करें। इस उपाय से स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं और देवी-देवताओं की कृपा भी मिलती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Ganesh chaturthi 2024: घर-घर होगी गणपति की पूजा, जानिये शुभ मुहूर्त व पूजा का शुभ मुहूर्त

  Ganesh chaturthi 2024: घर-घर होगी गणपति की पूजा, जानिये शुभ मुहूर्त व पूजा का शुभ मुहूर्त उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी व्रत 07 सितंबर 2024, शनिवार को रखा जाएगा व मूर्ति की स्थापना की जाएगी। 07 सितंबर को गणपति बप्पा की स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 10 बजकर 51 मिनट से दोपहर […]

Janmashtami 2024: हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे हरे, जय श्री कृष्णा के नारों से गूंज उठीं देश-दुनिया

  Janmashtami: हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे हरे, जय श्री कृष्णा के नारों से गूंज उठीं देश-दुनिया नई दिल्लीः नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की…मंदिरों के कपाट खोल दिए गए हैं। बाल गोपाल का दूध से अभिषेक किया जा रहा है। मंदिरों की दीवारें बाल-गोपाल, नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हरे […]