पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने Video में बताया दर्द, फिर कर लिया सुसाइड – देखें viral video

 

पत्नी के हैरेसमेंट से परेशान AI इंजीनियर अतुल सुभाष ने Video में बताया दर्द, फिर कर लिया सुसाइड – देखें viral video

AI इंजीनियर अतुल सुभाष के सुसाइड केस का मामला इस समय चर्चा में है. बीते सोमवार को उन्होंने बेंगलुरु में आत्महत्या कर ली थी. वैसे तो इस तरह के सुसाइड के मामले आए दिन होते रहते हैं, लेकिन इस मामले ने अब सोशल मीडिया पर जबरदस्त हलचल मचा दी है. सोशल मीडिया पर हैशटैग मेनटू (#MenToo) ट्रेंड कर रहा है. इसकी वजह उनका लिखा 24 पेज का सुसाइड नोट और मरने से पहले बनाया गया एक घंटे का वीडियो रिकॉर्ड है. अतुल ने इस आत्महत्या के लिए अपनी पत्नी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पत्नी के टॉर्चर से परेशान होकर वह इस तरह का कदम उठा रहे हैं.

नई दिल्ली : अतुल सुभाष बेंगलुरु सिटी में एक प्राइवेट फर्म में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में DGM के पद पर काम कर रहे थे. सुसाइड से पहले उन्होंने 24 पेज का सुसाइड नोट छोड़ा है. इसमें उन्होंने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर हैरेसमेंट के आरोप लगाए हैं. अतुल ने ये भी कहा कि उनकी पत्नी ने सेटलमेंट के लिए 3 करोड़ रुपये की डिमांड की है. जबकि बच्चे की देखभाल और मेनटेनेंस के लिए अलग से रकम मांगी गई थी. अतुल सुभाष ने अपने लिए न्याय की मांग की है. उन्होंने अपने वीडियो मैसेज में X (पहले ट्विटर) के मालिक एलन मस्क और अमेरिका के प्रेसिडेंट इलेक्ट डोनाल्ड ट्रंप को भी टैग किया है.
सुसाइड से पहले अतुल सुभाष ने अपने लैपटॉप पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें आत्महत्या के कारणों के बारे में पूरी जानकारी दी थी. अतुल ने इस वीडियो को जज, पुलिस और अपनी कंपनी के बॉस तक को भेजा था. और कहा था कि ‘न्याय मिलना बाकी है’. अतुल ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में हर पेज पर ‘न्याय मिलना बाकी है’… ये बात लिखी है. अतुल के इस तरह से उठाए गए कदम को देखते हुए यह लगता है कि ये कोई जल्दबाजी में लिया गया फैसला नहीं था. ये तो तय है कि उन्होंने बहुत प्लानिंग के साथ आत्महत्या की है.
क्योंकि, उन्होंने अपनी मौत से पहले सभी कंप्यूटर और आईडी अपनी कंपनी को लौटा दिए थे. यही नहीं अपने क्रेडिट कार्ड से लेकर अन्य किए जाने वाले सभी भुगतान पूरे कर दिए थे. सभी मोबाइल फोन लॉक सिस्टम से हटा दिए थे, ताकि पुलिस के लिए गवाहों को ढूंढना मुश्किल न हो. कार और बाइक की चाबियां फ्रिज पर रखी हुई थीं. हर कोई इस बात से हैरान है कि अतुल ने सब कुछ पहले से तय कर रखा था और फिर सुसाइड किया.

कई लोगों को ईमेल के जरिए सुसाइड नोट भेजा
अतुल ने आत्महत्या करने से पहले कई लोगों को ईमेल के जरिए सुसाइड नोट भेजा. उन्होंने इसे उस NGO से संबंधित एक वॉट्सऐप ग्रुप में भी साझा किया, जिसका वह हिस्सा हैं. बता दें कि अतुल सुभाष मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले थे. सुसाइड नोट में अतुल ने अपनी मौत के लिए स्पष्ट रूप से अपनी पत्नी निखिता सिंघानिया, एक एक्सेंचर कर्मचारी और उसके परिवार को दोषी ठहराया. अतुल ने 24 पन्नों के सुसाइड नोट में आरोप लगाया कि उनकी पत्नी निखिता सिंघानिया ने उन्हें बहुत टॉर्चर किया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मामला मराठाहल्ली के मंजूनाथ लेआउट इलाके का है. अतुल सुभाष अपनी पत्नी से काफी समय से अलग रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी ने हाल ही में यूपी में उनके खिलाफ घरेलू हिंसा, हत्या की कोशिश, अननैचुरल और सेक्शन 498A के तहत मामले दर्ज कराए थे. इसकी वजह से उनका डिप्रेशन लेवल बढ़ गया था. सोमवार सुबह 6 बजे पुलिस को कॉल आई. बताया गया कि मंजूनाथ लेआउट इलाके में किसी ने सुसाइड कर लिया है. पुलिस बताए गए पते पर पहुंची. दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी. कमरे में अतुल सुभाष पंखे के सहारे फंदे से लटक रहे थे. कमरे की तलाशी से एक ऑफिस आईकार्ड मिला. ऑफिस से पता करने पर अतुल का पर्मानेंट एड्रेस यूपी में मिला. पुलिस ने इस पते पर सूचना दी. सूचना मिलने के एक दिन बाद अतुल के भाई विकास बंगलुरु पहुंचे.
पत्नी ने 3 करोड़ मांगे, कहा- तुम आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते
अतुल ने कहा कि मेरी पत्नी ने ये केस सेटल करने के लिए पहले 1 करोड़ रुपए की डिमांड की थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 3 करोड़ रुपए कर दिया। उन्होंने कहा कि जब इस 3 करोड़ रुपए की डिमांड के बारे में उन्होंने जौनपुर की फैमिली कोर्ट की जज को बताया तो उन्होंने भी पत्नी का साथ दिया।
अतुल ने कहा कि मैंने जज को बताया कि NCRB की रिपोर्ट बताती हैं कि देश में बहुत सारे पुरुष झूठे केस की वजह से आत्महत्या कर रहे हैं, तो पत्नी ने बीच में कहा कि तुम भी आत्महत्या क्यों नहीं कर लेते हो। इस बात पर जज हंस पड़ी और कहा कि ये केस झूठे ही होते हैं, तुम परिवार के बारे में सोचो और केस को सेटल करो। मैं केस सेटल करने के 5 लाख रुपए लूंगी।

Image

 

अतुल ने अपने मैसेज में कहा, “मुझे लगता है कि मेरे लिए मर जाना ही बेहतर होगा, क्योंकि जो पैसे मैं कमा रहा हूं… उससे मैं अपने ही दुश्मन को बलवान बना रहा हूं. मेरा कमाया हुआ पैसा मुझे ही बर्बाद करने में लग रहा है. मेरे ही टैक्स के पैसे से ये अदालत, ये पुलिस और पूरा सिस्टम मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे और भी लोगों को परेशान करेगा. मैं ही नहीं रहूंगा तो ने तो पैसा होगा और न ही मेरे मां-बाप और भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके: 23 फरवरी को मुकाबला

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: भारत-पाकिस्तान मुकाबले के टिकट मिनटों में बिके:23 फरवरी को मुकाबला UNN: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले की टिकट कुछ ही मिनट में सोल्ड आउट हो गए। हाइब्रिड मॉडल में हो रहे टूर्नामेंट में 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान का मैच दुबई में खेला जाना […]

MP: नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

नर्मदापुरम को भोपाल एवं इंदौर की तरह विकसित शहर बनाया जाएगा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव म.प्र. में दूध की दुकानें खुलेंगी, शराब की बंद होगी मुख्यमंत्री ने 104.72 करोड़ के कार्यो का किया भूमिपूजन एवं लोकार्पण नर्मदापुरम में खुलेगा इंजीनियरिंग कॉलेज भोपाल : माँ नर्मदा की पावन भूमि पर आने के लिए देवता भी तरसते […]