बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी
बिहार में भारत जोड़ो न्याय यात्रा, मोदी सरकार पर गरजे राहुल गांधी
Craze for Rahul Gandhi ji in Bihar 🔥🔥
It's looks like whole Kishanganj comes out of their homes to join Bharat Jodo Nyay Yatra with Rahul Gandhi Ji pic.twitter.com/f3F9DYh4pK
— Ashish 𝕏|…. (@Ashishtoots) January 29, 2024
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खेला कर दिया है। उन्होंने पाला बदलकर जहां तेजस्वी यादव को डिप्टी सीएम के पद से अपदस्थ कर दिया है, तो वहीं इंडिया गठबंधन में भी खलबली मचा दी है। अब वो और बात है कि कांग्रेस नेता दावा करें कि नीतीश के पाला बदल लेने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है, लेकिन सच्चाई तो यह है कि सुशासन बाबू के इस कदम ने इंडिया गठबंधन के नेताओं को तनावग्रस्त कर दिया है, क्योंकि नीतीश ही वो शख्स थे, जिन्होंने सभी विपक्षी नेताओं को एकजुट करके इस गठबंधन की नींव रखी थी, लेकिन जब उन्हें ही उपेक्षित किया जाने लगा, तो उन्होंने मौका देखते ही पाला बदल लिया।
ध्यान देने वाली बात है कि नीतीश ने ऐसे वक्त में पाला बदला है, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा बिहार में शुरू हो चुकी है। इसी कड़ी में आज राहुल किशनगंज पहुंचे, जहां उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा की अगुवाई की। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा। हालांकि, राहुल ने अपने संबोधन में नीतीश का कहीं पर भी जिक्र नहीं किया। बता दें कि कांग्रेस नेता ने मुख्य रूप ओबीसी और जातिगत जनगणना को लेकर केंद्र की मोदी सरकार को सवालों के कठघरे में खड़ा किया। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा?
There was a lot of excitement among the youth of the state about the Bharat Jodo Nyay Yatra that reached Bihar.
This is a sign that the people of Bihar are with us in this fight for justice against injustice.
The right to justice, until it is delivered!#BharatJodoNyayYatra pic.twitter.com/HOSui8fKOr
— Paul d Silas 🇮🇳✨ (@Pauldsilas) January 29, 2024
क्या बोले राहुल गांधी ?
आपको बता दें कि राहुल गांधी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि, ‘ केंद्र सरकार को 90 आईएएस मिलकर चलाते हैं, जिसमें तीन ही ओबीसी समुदाय के हैं, जिससे आप यह सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं कि कैसे ओबीसी समुदाय के लोगों को केंद्र सरकार द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है। राहुल ने आगे कहा कि, ‘देश के बजट की रूपरेखा कैसी होगी? बजट की रूपरेखा कैसी होगी? कहां कितना रूपया खर्चा होगा? यह सब सरकार नहीं, बल्कि अफसर तय करते हैं, मगर अफसोस आज तक ओबीसी समुदाय के कल्याण पर ध्यान नहीं दिया गया। वहीं, जब हम इस मुद्दे को उठाते हैं, तो कुछ लोगों को मिर्ची लग जाती है।