Ind Vs Eng 1st Test : इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में मिली हार 

 

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला गया, जहां इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 28 रनों से हराकर जीत हासिल की। हालांकि, इस हार के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा जब तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया। कथित तौर पर, हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन के दौरान जसप्रीत बुमराह ने आईसीसी नियमों का उल्लंघन किया। यह घटना इंग्लैंड की दूसरी पारी के 81वें ओवर के दौरान घटी जब गेंदबाजी करते हुए गेंदबाजी करते हुए गेंदबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह जानबूझकर ओली पोप से टकरा गए। इस दौरान जसप्रित बुमरा और ओली पोप के बीच नोकझोंक हो गई। हैदराबाद टेस्ट में 6 विकेट लेने वाले बुमराह के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया को 28 रन से हार का सामना करना पड़ा। आईसीसी ने इस घटना के दौरान जसप्रीत बुमराह पर आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.12 का उल्लंघन करने का आरोप लगाया। अनुच्छेद 2.12 के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी किसी अन्य खिलाड़ी या अंपायर के साथ अनुचित शारीरिक संपर्क में संलग्न होता है, तो उन्हें उल्लंघन का दोषी माना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

अब विेदेशी दौर के समय पूरे समय परिवार के साथ नहीं रहे पायेंगे खिलाड़ी

अब विेदेशी दौर के समय पूरे समय परिवार के साथ नहीं रहे पायेंगे खिलाड़ी मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को मिली करारी हार के बाद अब खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर ही केन्द्रित करने अपने नियमों को कड़ा कर दिया है। बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार अब […]

अब आईपीएल में अनुशासन तोड़ना पड़ेगा भारी

अब आईपीएल में अनुशासन तोड़ना पड़ेगा भारी मुम्बई । अगले माह होने वाले आईपीएल 2025 में अनुशासन तोड़ना अब खिलाड़ियों को भारी पड़ेगा। आईपीएल प्रबंधन ने मैदान पर खिलाड़ियों के अनुशासन से जुड़े कई नियम अब पहले से अधिक सख्त कर दिए गए हैं। अब आईपीएल में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की आचार संहिता का पालन […]