सरकार का बड़ा फैसला, सिंगल स्‍क्रीन थिएटर हो या मल्टीप्लेक्स

सरकार का बड़ा फैसला, सिंगल स्‍क्रीन थिएटर हो या मल्टीप्लेक्स

अब 200 रुपये का ही होगा टिकट, जानिए पूरी डिटेल

Mumbai: अब थिएटर में जाकर फिल्में देखने का मजा दोगुना होने वाला है, क्योंकि अब सिंगल स्क्रीन हो या फिर मल्टीप्लेक्स, आपको फिल्म देखने के लिए सिर्फ 200 रुपये ही खर्च करने होंगे। आप मूवी का कोई भी टिकट लीजिए, उसकी कीमत सिर्फ 200 रुपये ही होगी। लेकिन यहां एक ट्विस्ट है, और वो यह कि 200 रुपये में फिल्म देखने का मजा सिर्फ एक ही राज्य के थिएटर्स में मिलने वाला है। और वो है कर्नाटक। सिद्धारमैया सरकार ने शुक्रवार, 7 मार्च को सिने प्रेमियों के लिए बड़ा कदम उठाते हुए मल्टीप्लेक्स में फिल्म की टिकट पर बड़ा फैसला लिया। उन्होंने ऐलान किया कि अब किसी भी फिल्म के टिकट की कीमत सिर्फ 200 रुपये ही होगी। सिद्धारमैया ने अपने 16वें बजट में कहा कि पूरे कर्नाटक में मल्टीप्लेक्सों में फिल्मों के टिकट की कीमतों को सीमित कर दिया जाएगा। अब टिकट की अधिकतम कीमत 200 रुपये रहेगा। जबकि अभी तक मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने के लिए 700 रुपये से लेकर 1000-1200 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे। लेकिन इस कदम को फिल्म प्रोड्यूसर्स के लिए एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Madhya Pradesh – Indore: इंदौर में रंग पंचमी पर 19 मार्च को निकलेगी रंगारंग गेर

 Madhya Pradesh – Indore: इंदौर में रंग पंचमी पर 19 मार्च को निकलेगी रंगारंग गेर व्यवस्थाओं को जिला प्रशासन, पुलिस और आयोजकों के संयुक्त प्रयासों से बनाया जायेगा और अधिक बेहतर गेर की व्यवस्थाओं को लेकर आयोजकों के साथ प्रशासन और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त बैठक सम्पन्न इंदौर : इंदौर में आगामी 19 मार्च को […]

विपक्ष के जोरदार हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित

विपक्ष के जोरदार हंगामें के बीच लोकसभा की कार्यवाही कुछ देर के लिए स्थगित नई दिल्ली । बजट सत्र का दूसरा चरण सोमवार को शुरू हुआ, जो 4 अप्रैल तक चलेगा। लोकसभा में स्पीकर ओम बिड़ला के निर्देश पर प्रश्न काल शुरू हुआ। विपक्षी दल विभिन्न मुद्दों को उठाने की मांग कर रहे थे, लेकिन […]