पणजी में गणेश चतुर्थी के दौरान पटाखों, जुलूसों पर लगी रोक
पणजी। सोमवार को शहर के नागरिक निकाय द्वारा जारी लोकप्रिय, आगामी त्योहार के दिशानिदेशरें के तहत पणजी में गणेश चतुर्थी के जुलूस और पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। पणजी के मेयर रोहित मोनसेरेट द्वारा जारी दिशा-निदेशरें में कहा गया है कि विसर्जन स्थल पर आतिशबाजी का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। मूर्तियों को […]
