CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे
नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) के गुरुवार शाम को एग्जाम डेटशीट जारी करते ही दसवीं और बारहवीं के बच्चों की सर्दी उड़ गई। साल 2023 में होने वाली दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होगी। कक्षा 10वीं का अंतिम पेपर 21 मार्च को होगा और 12वीं कक्षा का अंतिम पेपर 5 अप्रैल को होगा। इस साल 34 लाख से अधिक बच्चे दसवीं और बारहवीं कक्षा की परीक्षा देंगे।सीबीएसई की ओर से जारी निर्देशानुसार क्लास 10 और 12 की प्रैक्टिकल परीक्षा, इंटर्नल असेसमेंट और प्रोजेक्ट वर्क 1 जनवरी 2023 से शुरू जाएंगे। इसका शेड्यूल संबंधित स्कूल जारी करेंगे। CBSE ने अपने नोटिफिकेशन में स्कूलों के साथ-साथ स्टूडेंट्स के लिए भी गाइड लाइन जारी की है।इस बार खास बात यह है कि इस साल 2020 व 2021 में कोरोना महामारी के कारण बोर्ड की परीक्षाएं नियमित रूप से नहीं हो की थी, लेकिन इस बार सभी विषयों की परीक्षाएं सौ प्रतिशत सिलेबस के साथ हाेने जा रही है।
