India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम , मध्य प्रदेश, इलाहाबादिया मुंबई समेत 5 पर FIR
India Got Latent शो में अश्लीलता पर बवाल, असम , मध्य प्रदेश, इलाहाबादिया मुंबई समेत 5 पर FIR
मुकेश खन्ना ने कहा कि मुंह काला कर गधे पर घुमाओ…
अलाहबादिया, समय रैना पर मुंबई में FIR, :ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने कहा- ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो बैन हो, अमित शाह को लेटर लिखा
India Got Latent: ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में अश्लील बातों को लेकर बड़े पैमाने पर आलोचना हो रही है. यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के बयान को बेहद अश्लील और आपत्तिजनक बताया जा रहा है. अब पांच लोगों के खिलाफ असम में एफआईआर दर्ज हो गई है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट किया और लिखा, “आज गुवाहाटी पुलिस ने कुछ यूट्यूबर्स और सोशल इन्फ्लुएंसर्स, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा, रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना और अन्य के खिलाफ ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ नामक एक शो में अश्लीलता को बढ़ावा देने और यौन रूप से स्पष्ट और अश्लील चर्चा में शामिल होने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने साइबर पीएस केस संख्या 03/2025 के तहत बीएनएस 2023 की धारा – 79/95/294/296 के साथ आईटी एक्ट, 2000 की धारा 67, सिनेमैटोग्राफ एक्ट 1952 की धारा 4/7 और महिलाओं के अभद्र चित्रण (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4/6 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल जांच चल रही है.
मुकेश खन्ना ने की रणवीर की आलोचना
इसके अलावा, मुकेश खन्ना ने अपने पोस्ट में रणवीर की आलोचना की और दावा किया कि ऐसे लोगों की पिटाई की जानी चाहिए। एक्टर ने कहा, मुझे लगता है कि इन लोगों को पकड़कर मारना चाहिए ताकि इन्हें बुरा भी लगे। अश्लीलता के भी दर्शक बैठे हैं तो आपको वहां जाना चाहिए और बताएं कि मेरा मंच अश्लील है। यह दुखद है कि रणवीर अल्लाहबादिया जैसे सफल यूट्यूबर ने इंडिया गॉट लेटेंट नाम के शो में एक भयानक बयान दिया। माता-पिता और सेक्स से कुछ लेना-देना है। इससे पूरा देश गुस्से में है। उन्होंने आगे लिखा, ‘आज हमारे देश के युवा अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की पावर का दुरुपयोग कर रहे हैं। यह पहली बार नहीं है जब सीमा पार की गई है। यह एक गंभीर अपराध है। उसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। भविष्य में ऐसे घटिया और गैर-जिम्मेदाराना बयान देने वाले लोगों को हतोत्साहित करने के लिए अपराधियों को कड़ी सजा दी जानी चाहिए। ऐसे लोगों के लिए मेरे पास एक सजा है। काला मुंह करके गधे पर बिठाकर उन्हें शहर भर में घुमाओ।’