Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार (23 जनवरी ) को भोपाल के नव निर्मित फ्लाई-ओवर का करेंगे उद्घाटन

Madhya Pradesh : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार (23 जनवरी ) को भोपाल के नव निर्मित फ्लाई-ओवर का करेंगे उद्घाटन

Chief Minister Dr. Yadav will inaugurate Bhopal’s largest newly constructed flyover on Thursday

2900 meter -long flyover is built at a cost of 154 crores
Flyover to ease traffic management

154 करोड़ की लागत से बना है 2900 मीटर लंबा फ्लाई-ओवर

फ्लाई-ओवर यातायात प्रबंधन में होगा सहायक

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, गुरवार 23 जनवरी को गायत्री मंदिर से गणेश मंदिर के बीच 154 करोड़ रूपये की लागत से नव निर्मित भोपाल के सबसे बड़े फ्लाई-ओवर का उद्घाटन करेंगे। यह फ्लाई-ओवर शहर के यातायात प्रबंधन में महती सुधार लाने में सहायक होगा। साथ ही यात्रियों को राहत प्रदान करेगा। समारोह में लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह भी उपस्थित रहेंगे।
भोपाल शहर में मैदा मिल मार्ग पर गायत्री मंदिर से डीबी मॉल चौराहा, बोर्ड ऑफिस चौराहा, प्रगति चौराहा से मानसरोवर कॉम्प्लेक्स होते हुए गणेश मंदिर तक निर्मित फ्लाई-ओवर 2900 मीटर लंबा और 15 मीटर चौड़ा है। यह मैदा मिल मार्ग को विद्या नगर, शक्ति नगर, कस्तूरबा नगर, साकेत नगर, दानिश नगर, आशिमा मॉल और एम्स जैसे प्रमुख रिहायशी और वाणिज्यिक क्षेत्रों से जोड़ता है। इसके अलावा, औबेदुल्लागंज, नर्मदापुरम, बैतूल, खंडवा और जबलपुर की ओर जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह मार्ग को सुगम बनाएगा।
यह फ्लाई-ओवर डी.बी. मॉल, बोर्ड ऑफिस, प्रगति पेट्रोल पंप और मानसरोवर चौराहे जैसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों पर यातायात का दबाव कम करेगा। प्रारंभिक आंकलन के अनुसार 60% यातायात इस फ्लाई-ओवर से गुजरेगा, जबकि शेष 40% यातायात पुराने मार्गों का उपयोग करेगा। फ्लाई-ओवर की एक शाखा डी.बी. मॉल चौराहे से भोपाल हाट (मंत्रालय मार्ग) की ओर जाती है, जिससे वल्लभ भवन तथा अरेरा हिल्स पर स्थित समस्त राज्य स्तरीय कार्यालयों में कार्य करने वाले कर्मचारियों को पीक आर्वस में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी। यातायात सुगम हो जाने से नागरिकों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुँचने में समय की बचत होगी और वाहन प्रदूषण में भी कमी आयेगी, जिससे भोपाल शहर के नागरिकों को राहत मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

PM मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान

पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान -अब तक का 27वां इंटरनेशनल अवॉर्ड विंडहोक । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुधवार को नामीबिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ऑर्डर ऑफ द मोस्ट एंशिएंट वेल्वित्चिया मिराबिलिस से सम्मानित किया गया। नामीबिया की राष्ट्रपति डॉ. नेटुम्बो नंदी-नदैतवाह ने उन्हें यह सम्मान दिया। पीएम मोदी बुधवार सुबह एक दिन […]

State Press Club indore : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में उप-संचालक जनसंपर्क डॉ. पुष्पेन्द्र वास्कले का अभिनन्दन

State Press Club indore : स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. में उप-संचालक जनसंपर्क डॉ. पुष्पेन्द्र वास्कले (Dr. Pushpendra Vaskle) का अभिनन्दन समय पर विश्वसनीय सूचना समाज तक पहुंचाना महत्वपूर्ण दायित्व – Dr. Pushpendra Vaskle इंदौर। स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. ने संभागीय जन्समपर्क कार्यालय में हाल ही में पदस्थ उप-संचालक पुष्पेन्द्र वास्कले का स्वागत किया। इस अवसर […]