राजस्थान : पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का सड़क दुर्घटना में निधन

 

अलवर। अलवर। हरियाणा बॉर्डर के पास कार हादसे में बाड़मेर के पूर्व सांसद मानवेंद्र सिंह की पत्नी चित्रा सिंह का निधन हाे गया। इस दुर्घटना में मानवेंद्र सिंह, उनका बेटा हमीर सिंह और ड्राइवर घायल हो गए हैं। हादसा मंगलवार शाम अलवर के नौगांवा के पास खुसपुरी में हुआ। घायलों का अलवर के हॉस्पिटल में इलाज जारी है। सभी घायल खतरे से बाहर हैं। एक्सीडेंट का कारणों का पता नहीं चला है।
अलवर एडिशनल एसपी तेजपाल सिंह ने बताया कि कार में ड्राइवर समेत चार लोग सवार थे और दिल्ली से जयपुर आ रहे थे। कंट्रोल रूम पर फोन से हादसे की सूचना मिली थी कि रसगन से खुसपुरी के बीच कार का एक्सीडेंट हो गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार स्पीड में थी जो सड़क के नीचे उतर गई और इसके बाद डिवाइडर पार करते हुए दीवार से टकरा गई। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने ड्राइवर को बड़ौदामेव के सरकारी हॉस्पिटल ले गए। हादसे में ड्राइवर का पैर भी फ्रैक्चर हो गया, उन्हें अलवर के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। एएसपी ने बताया कि बाकी लोगों की हालत खतरे से बाहर है।
बेटे का हाथ-नाक, पूर्व सांसद के पसली में लगी गंभीर चोट
मानवेंद्र सिंह के बेटे हमीर सिंह के हाथ और नाक में फ्रैक्चर हुआ है। पूर्व सांसद के सीने की पसली टूटी है। फेफड़े में भी गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज शुरू कर दिया गया है। आपको बता दें कि पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह पूर्व विदेश एवं वित्त मंत्री जसवंत सिंह के बेटे हैं। बाड़मेर-जैसलमेर से एक बार सांसद बने हैं, वहीं उनकी पत्नी चित्रा सिंह उनके साथ में राजनीति में लंबे समय से सक्रिय हैं। इनका एक बेटा और एक बेटी है। लंबे समय से जोधपुर एयरफोर्स एरिया में रहते हैं। इनका पैतृक गांव बालोतरा जिले की जसोल है। पूर्व विदेश मंत्री की पुत्रवधू चित्रा सिंह चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ राजघराने परिवार से हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

The Delhi Files Teaser OUT : मिथुन के लुक ने फिल्म की उत्सुकता और बढ़ा दी

विवेक रंजन अग्निहोत्री की “दिल्ली फाइल्स” की पहली झलक आई सामने, सोचने पर हो जाएंगे मजबूर नई दिल्ली । विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्मों के जरिए इतिहास और समाज से जुड़ी कई अहम बातों को सामने लाया है। वो अपनी फिल्मों में सच्चाई और गहरे रिसर्च का पूरा ध्यान रखते हैं, और वही मुद्दे उठाते […]

पद्म पुरस्कार से सम्मानित हुए निर्देशक Shekhar Kapoor

पद्म पुरस्कार से सम्मानित हुए निर्देशक Shekhar Kapoor Mumbai: पद्म पुरस्कार से सम्मानित हुए निर्देशक Shekhar Kapoor, केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा- मैं खुद को बहुत…केंद्र सरकार ने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देने वाले नागरिकों को पद्म पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है। इस साल पद्म पुरस्कार पाने वालों […]