MP: जब CM शिवराज सिंह चौहान ने ली फोन पर हॉस्पिटल स्वास्थ व्यवस्था की जानकारी – See video
मैं लगातार व्यवस्थाओं की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहा हूँ। आज मैंने 1075 पर फ़ोन करके बिस्तरों की उपलब्धता की जानकारी ली है। एम्स में ऑक्सीजन बैड उपलब्ध हैं। जे.के. और पीपुल्स हॉस्पिटल गवर्नमेंट फैसेलिटी में भी बैड और ऑक्सीजन उपलब्ध है।
ऑक्सीजन की व्यवस्था, पर्याप्त बिस्तर और रेमडेसिविर इंजेक्शन सर्वोच्च प्राथमिकता – मुख्यमंत्री चौहान
भोपाल : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ऑक्सीजन की उपलब्धता की स्थिति अब तेजी से सामान्य होती जा रही है। ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से भी निवेदन किया गया है। प्रदेश में 8 अप्रैल को जहाँ 130 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उपलब्ध थी, वह अब बढ़कर आज 16 अप्रैल को 336 मीट्रिक टन हो गई है। यह 20 अप्रैल तक 445 मीट्रिक टन और 25 अप्रैल तक 565 मीट्रिक टन हो जाएगी। भिलाई, बोकारो, राउरकेला, जमशेदपुर आदि से ऑक्सीजन लाने के लिए पर्याप्त टैंकरों की व्यवस्था की जा रही है। जिन जिलों में मरीजों की संख्या अधिक है, वहाँ त्वरित रूप से ऑक्सीजन पहुँचाई जाएगी।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1382707455654834188?s=20