Congress can win 3 -4 seats in MP Satta bazaar has made a big

MP में कांग्रेस जीत सकती है 3-4 सीटें! सट्टा बाजार ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

 

भोपाल: लोकसभा नतीजों से पहले सट्टा बाजार में कांग्रेस-भाजपा की जीत हार पर लग रहे सट्टों ने दोनों ही पार्टियों की नींद उड़ा रखी है। प्रदेश की सबसे हॉट सीट इंदौर, छिंदवाड़ा समेत 29 सीटों पर फलौदी सट्टा बाजार की भविष्यवाणी बेहद हैरान कर देने वाली है। हालांकि सारी स्थिति 4 जून को आने वाले नतीजों से ही स्पष्ट होगी।
इंदौर सट्टा बाजार के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 29 में से 26 सीटों पर भाजपा जीत रही है, वहीं कांग्रेस को महज 2-3 सीटें मिल रही है। सट्टा बाजार के सूत्रों की माने तो इंदौर लोकसभा चुनाव में भाजपा 10 से 11 लाख वोटों से जीत हासिल कर सकती है। इतना ही नहीं सट्टा बाजार ने छिंदवाड़ा से नकुलनाथ की जीत का दावा किया है। वहीं राजगढ़ लोकसभा सीट पर दिग्विजय सिंह और तीसरी सीट रतलाम-झाबुआ में कांतिलाल भूरिया की जीत का दावा किया है।
भाजपा की झोली में जा सकती है 26 सीटें
आपको बता दें कि सीएम मोहन समेत विजयवर्गीय, शिवराज सिंह ने मध्य प्रदेश की सभी 29 में से 29 सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया है। शिवराज सिंह ने कहा है कि मैंने देश और प्रदेश के कई दौरे किए हैं। जिसमें बीजेपी अबकी बार 400 पार करती नजर आ रही है। वहीं पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने 29 में से कम से कम 6-7 सीटें जीतने की उम्मीद जताई है। बात करें छिंदवाड़ा की तो दलबदल के कारण कांग्रेस काफी कमजोर पड़ी है। हालांकि इंदौर सट्टा बाजार में यहां कांग्रेस की जीत होने की बात कही है। वहीं इंदौर में पूर्व कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम के भाजपा में जाने से कांग्रेस ने नोटा को प्रमोट किया था। हालांकि यहां भाजपा की जीत होने की बात कही है। वहीं राजगढ़ से दिग्विजय सिंह की स्थिति को मजबूत माना जा रहा है। इससे पहले भी फलौदी सट्टा बाजार कांग्रेस ने प्रदेश में 6-7 सीटें मिलने का दावा किया है। इन सीटों में छिंदवाड़ा, राजगढ़, झाबुआ, मंडला, सतना, ग्वालियर और मुरैना शामिल हैं। हालांकि 4 जून से पहले कुछ भी कहना जल्दबाजी कहा जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

Madhya Pradesh-indore : खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱खजराना उर्स का भव्य और ऐतिहासिक समापन, शानदार इंतजामों ने रचा नया कीर्तिमान समन्वित कार्यशैली के चलते पूरे उर्स में रहा आस्था, अनुशासन और भाईचारे का अद्भुत संगम इंदौर। खजराना स्थित विश्वप्रसिद्ध दरगाह सैयद नूरुद्दीन नाहर शाह वली सरकार का 77वां उर्स इस वर्ष ऐतिहासिक, सुव्यवस्थित और यादगार आयोजन के […]