कांग्रेस विधायक सचिन बिरला भाजपा में शामिल

 

भोपाल। मध्य प्रदेश में कांग्रेस को रविवार को एक बड़ा झटका लाग, जब कांग्रेस विधायक सचिन बिरला ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। बीते काफी समय से बिरला भाजपा के कार्यक्रमों में भी नजर आ रहे थे। बिरला साथ ही कांग्रेस से दूरी बनाए हुए थे। भाजपा के प्रदेश कार्यालय में विधायक सचिन बिरला ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के समक्ष रविवार को भाजपा की रीति नीति से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश संगठन महामंत्री ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर बिरला का स्वागत किया। विधायक सचिन बिरला ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में सरकार की जनहितैषी नीतियों और भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

Oscars 2025 Nominations: Full List Of Nominees For The 97th Academy Awards

Oscars 2025 Nominations : ‘एमिलिया पेरेज’ को सबसे अधिक 13 नॉमिनेशन, हिंदी फिल्म ‘अनुजा’ भी ऑस्कर की रेस में 97वें ऑस्कर अवॉर्ड के लिए नॉमिनेशन का ऐलान गुरुवार को कर दिया गया है और ये ‘एमिलिया पेरेज’, ‘द ब्रूटलिस्ट’ और ‘विकेड’ के लिए एक बड़ा दिन है। बोवेन यांग और राचेल सेनोट ने गुरुवार सुबह […]

Mahakumbh 2025: हर्षा रिछारिया का खुला ऐलान- महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी, फिर से रथ पर बैठकर अमृत स्नान करेंगी 

हर्षा रिछारिया का खुला ऐलान- महाकुंभ छोड़कर नहीं जाएंगी, फिर से रथ पर बैठकर अमृत स्नान करेंगी  प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया (Harsha Richhariya) ने महाकुंभ छोड़कर जाने का ऐलान किया था। हालांकि अब हर्षा ने इस मुद्दे पर बयान देकर स्थिति स्पष्ट कर दी है। हर्षा ने कहा है […]