Congress released the first list of 39 candidates

कांग्रेस ने जारी की 39 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, राहुल गांधी वायनाड से लड़ेंगे चुनाव

 

नई दिल्ली। कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए 39 उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को जारी कर दी, जिसमें पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को वायनाड से, संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल को अल्पपुज्जा तथा छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राजनांदगांव से टिकट दिया गया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी कोषाध्यक्ष अजय माकन तथा संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा कि पार्टी दो-तीन सप्ताह से लोकसभा चुनाव से जुड़े काम तेजी से शुरू कर देगी।
खेड़ा ने कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा 17 मार्च को समाप्त हो रही है और उस दिन बड़ी रैली का आयोजन किया गया है जिसमें इंडिया गठबंधन के नेताओं को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उसके बाद पार्टी पूरी तरह से लोकसभा चुनाव के काम में लग जाएगी। उन्होंने बताया कि पार्टी ने पहली सूची में जातिगत समीकरणों का पूरा ध्यान रखा है और यह अत्यंत संतुलित सूची है। पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की अगली बैठक 11 मार्च को होगी, जिसमें उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों में पार्टी के उम्मीदवारों के नामों पर विचार किया जाएगा।
इस सूची में केरल कर्नाटक, तेलंगाना तथा छत्तीसगढ़ के ज्यादा उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची इस प्रकार है। शिव कुमार दहारिया जांगिड चंपा सुरक्षित छतीसगढ़, ज्योत्सना महंत कोबरा छत्तीसगढ़ ,भूपेश बघेल राजनांदगांव छत्तीसगढ़, राजेंद्र साहू दुर्ग छत्तीसगढ़, विकास उपाध्याय रायपुर छत्तीसगढ़, ताम्रध्वज साहू महासमुंद छत्तीसगढ़, एच आर एल्गर राजू बीजापुर सुरक्षित कर्नाटक, आनंद स्वामी जी मठ कावेरी कर्नाटक, गीता शिवराज कुमार शिमोगा कर्नाटक, एम श्रेयांस पटेल हसन कर्नाटक, एसपी मुदाहनुमएगोड़ा मांड्या कर्नाटक, डीके सुरेश बेंगलुरू ग्रामीण कर्नाटक, राजमोहन उन्नीथन कासरगोड केरल, के सुधाकरण कन्नूर केरल, शशि परमबिल वाडकरा केरला, राहुल गांधी वायनाड केरल।
एमके राघवन कोझिकोड केरल, वी के श्रीकंदन पल्लकड केरल, राम्या हरिदास अल्थुर सुरक्षित केरल, के मुरलीधर त्रिशूर केरल, बेन्नी बेहनान चलाकुड्डी केरल, हिबी ईडन एर्नाकुलम केरल, डीन कुरियाकोस इडुक्की केरल, केसी वेणुगोपाल अलपुज्जा केरल, के सुरेश सुरक्षित मवेल्लीकरा केरल, एंटो एंटनी पथनमतिथा केरल, ए प्रकाश अटिंगल कदल, डॉ शशि थरूर तिरुवनंतपुरम केरल, मोहम्मद हमीदुल्लाह सईद लक्षद्वीप अंजजा लक्षद्वीप, वीसेंट एच पाला शिलांग अजजा मेघालय, एस एस जमीर नगालैंड, सेलेंग ए संगमा तुरा सुरक्षित मेघालय, गोपाल छेत्री सिक्किम, सुरेश कुमार शेतकर जहीराबाद तेलंगाना, रघुवीर कुंदरू नालगोंडा तेलंगाना, सीवी चंदद रेड्डी महबूबनगर तेलंगाना, बलराम नायक पोरीका महबूबनगर सुरक्षित तेलंगाना तथा आशीष कुमार साहा त्रिपुरा पश्चिम त्रिपुरा शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Releated

महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱महाराष्ट्र : लैंडिंग के दौरान डिप्टी CM अजीत पवार का विमान क्रैश, उपमुख्यमंत्री पवार सहित 5 की मौत – महाराष्ट्र में शोक की लहर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का बुधवार सुबह बारामती में प्लेन क्रैश में दर्दनाक निधन हो गया, जहां उनका विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो कर […]

एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग

Print 🖨 PDF 📄 eBook 📱एनर्जी सेक्टर के लिए भारत मौकों की जमीन है, इसमें तेजी से बढ़ रही मांग पीएम मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक के चौथे एडीशन का किया उद्घाटन नई दिल्ली । पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली इंडिया एनर्जी वीक 2026 के चौथे एडीशन का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कहा […]