NBT में हिंदी वायरल कंटेंट के लिए कंसल्टेंट राइटर job
NBT में हिंदी वायरल कंटेंट के लिए कंसल्टेंट राइटर job
Mumbai: यदि आप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पोस्ट और वीडियो को गहराई से समझते हैं और उनके इर्द-गिर्द रोचक और प्रभावी लेख लिखने में माहिर हैं, तो यह मौका आपके लिए है। नवभारत टाइम्स (NBT) ने अपने वायरल बीट के लिए हिंदी भाषा में एक कंसल्टेंट राइटर की तलाश शुरू कर दी है। इस भूमिका के लिए जरूरी है कि अभ्यर्थी के पास डिजिटल ऑडियंस के लिए आकर्षक और ट्रेंडिंग कंटेंट तैयार करने का कम से कम 2–3 साल का अनुभव हो।
स्थान: नोएडा (केवल ऑनसाइट काम)
बीट: वायरल बीट
भाषा: हिंदी
NBT की यह भूमिका खास तौर पर उन लेखकों के लिए है, जो सोशल मीडिया ट्रेंड्स पर नजर रखते हैं और उन्हें खबरों की शक्ल देने में दक्ष हैं।