दैनिक जागरण और दैनिक भास्कर की डिजिटल टीम में वैकेंसी, कर सकते हैं अप्लाई
दैनिक जागरण (Dainik Jagran) और दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) की डिजिटल टीम में वैकेंसी, कर सकते हैं अप्लाई
भोपाल/ नोएडा – देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों दैनिक जागरण (Dainik Jagran ) और दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) की डिजिटल टीम (Digital Team) में पत्रकारों के लिए सुनहरा मौका है। दोनों संस्थानों की ओर से सब एडिटर, सीनियर सब एडिटर, वीडियो एडिटर और वीडियो प्रड्यूसर जैसे पदों पर वैकेंसी निकाली गई है।
दैनिक जागरण (Dainik Jagran ) न्यू मीडिया में वॉक-इन इंटरव्यू
जागरण समूह की डिजिटल शाखा ‘जागरण न्यू मीडिया’ ने सब एडिटर और सीनियर सब एडिटर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्तियां नोएडा स्थित कार्यालय के लिए की जा रही हैं। चयन प्रक्रिया वॉक-इन इंटरव्यू के माध्यम से होगी।
इंटरव्यू की तारीख: 4 जून 2025
समय: सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक
स्थान: डब्ल्यूटीटी टावर, 20वीं मंज़िल, सेक्टर-16, नोएडा
योग्यता और अनुभव: सब एडिटर के लिए 1.5 से 4 साल का अनुभव अनिवार्य
सीनियर सब एडिटर के लिए 4 से 7 साल का अनुभव जरूरी
ग्रेजुएशन, मंगल टाइपिंग, और अच्छा न्यूज सेंस अनिवार्य योग्यता
इच्छुक उम्मीदवारों को अपना अपडेटेड रिज्युमे और लैपटॉप साथ लाना होगा
दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) डिजिटल टीम में वैकेंसी
‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह की डिजिटल टीम में वीडियो एडिटर और वीडियो प्रड्यूसर के लिए वैकेंसी है। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, उक्त पद अंग्रेजी टीम के लिए हैं और ये नियुक्ति भोपाल के लिए होनी है। इच्छुक आवेदक सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन यहां देख सकते हैं और उसमें दिए गए क्यूआर (QR) कोड को स्कैन कर अप्लाई कर सकते हैं।