कोरोना के बढ़ते मामले : राजस्थान के सभी शहरों में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए लगेगा कर्फ्यू
जयपुर । कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए राजस्थान सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। साथ ही विवाह और अन्य आयोजनों में अतिथियों की संख्या 50 कर दी गई है। आदेश के मुताबिक, 16 अप्रैल से 30 अप्रैल तक सभी शहरों में हर दिन 12 घंटे के लिए कर्फ्यू लगाया जाएगा. राज्य में आज 6200 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 29 लोगों की मौत हुई है. राजस्थान में कोरोना के अब तक 3,81,292 केस की पुष्टि हुई है और 3,008 मरीजों की मौत हुई है. अब तक 3,33,379 मरीज ठीक हुए हैं.